दीपावली के दिन सुबह घर से निकले युवक का शव रेलवे क्रासिंग के पार मिला है। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। हालांकि पुलिस ट्रेन से कटकर मौत की बात कह रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
सुलतानपुर, दीपावली की सुबह एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में रेलवे ट्रैक के पास घायल मिला था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। परिवारजन ने हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने प्रथम सूचना रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इससे आक्रोशित घरवालों ने अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। मंगलवार को दोपहर बाद एफआइआर की कापी मिलने पर ही परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हुए।
मामला कोतवाली नगर के बघराजपुर मुहल्ले का है। दीपक पुत्र विजय को कल घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। देर शाम पोस्टमार्टम हुआ, उसके सिर, पीठ व पैर पर धारदार हथियार के निशान मिले। इससे स्पष्ट हुआ कि उसे मारपीट कर ट्रैक के पास डाला गया था।
पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि रविवार भोर चार बजे के आसपास घर से टहलने निकला था। पुरानी रंजिश में इलाके के नरेंद्र वर्मा पुत्र साधू, भीम वर्मा पुत्र ननकऊ, नीरज वर्मा पुत्र भीम वर्मा व दो अज्ञात ने बेटे को लाठी-डंडा, सरिया और धारदार हथियार से लोहरामऊ रेलवे क्रॉसिंग के समीप मारा-पीटा। चोट के कारण जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस इसके बाद भी कार्रवाई करने में आनाकानी करती रही। इस कारण परिवारजन और मुहल्ले वाले नाराज थे। बाद में तीनों नामजद के साथ एक अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ तब अंतिम संस्कार को राजी हुए। कोतवाल राम आशीष मिश्र ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है। युवक के शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है।