केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने COVID-19 से निपटने के लिए नई टीकाकरण रणनीति (चरण -3) के प्रभावी कार्यान्वयन पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं।
नई दिल्ली, एजेंसी। देश में अगले महीने से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों का कोरोना टीकाकरण शुरू होने जा रहा है। इसके चलते केंद्र सरकार ने नई टीकाकरण रणनीति के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को निर्देशित किया है। सभी राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों ने अपने अस्पताल के बुनियादी ढांचे में तेजी लाने के लिए एक व्यापक कार्य योजना प्रदान की है। बता दें कि देश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके मद्देनजर केंद्र सरकार अहम कदम उठा रही हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने COVID-19 से निपटने के लिए नई टीकाकरण रणनीति (चरण -3) के प्रभावी कार्यान्वयन पर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की।