नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो माह की थी गर्भवती

नवविवाहित महिला की संदिग्ध परिस्स्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका रचना रावत दो महीने की गर्भवती बताई जा रही है। मृतका के भाई आकाश ने बहनोई देवेश, ससुर सतीश चंद्र कटियार, सास सुषमा, जेठ मुरारी, जेठानी दीक्षा, बहन प्रगति और जीजा हिमांशु पर हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है।

 

लखनऊ ; पारा के हंसखेड़ा 19वीं मंजिल कालोनी निवासी नवविवाहित गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में रविवार देर रात मौत हो गई। वहीं, मृतका के परिजनों ने उसके पति समेत सास ससुर सहित कुछ अन्य लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। बंथरा के लोनहा पिपरसंड निवासी आकाश के मुताबिक चार माह पहले सेल टैक्स विभाग लखनऊ में स्टेनों के पद पर तैनात बहन रचना रावत (32) की शादी हिन्दू रीति रिवाजों से बड़े धूमधाम से उन्नाव बांगरमऊ के जगतपुर गांव निवासी देवेश कटियार के साथ की गई थी।

रविवार रात बहन रचना से 9 बजे फोन से बातचीत भी हुई थी। बहन ने घर में सभी का हालचाल भी लिया था। भाई ने बताया कि बहनोई बहन के साथ आये दिन मारपीट करते रहते थे और 20 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। रविवार देर रात 1:30 बजे फोन कर जानकारी दी कि रचना ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश की है जिसके बाद परिजनों के साथ देर रात लोकबंधु अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने बताया कि रचना की मौत हो चुकी है।

घटना की जानकारी पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर बृजेश वर्मा के मुताबिक पति पत्नी में अक्सर विवाद होता रहता था। मृतका रचना रावत दो महीने की गर्भवती बताई जा रही है। मृतका के भाई आकाश ने बहनोई देवेश, ससुर सतीश चंद्र कटियार, सास सुषमा, जेठ मुरारी, जेठानी दीक्षा, बहन प्रगति और जीजा हिमांशु पर हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *