निजी स्कूलों की योगी सरकार को सीधी धमकी, विद्यालय न खोलने पर चुनाव में नहीं करेंगे सहयोग

सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सरकार को सीधे धमकी देते कहा है कि यदि विद्यालय नहीं खोले गए तो हम लोग यूपी चुनाव में किसी तरह का सहयोग नहीं करेंगे। जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा।

 

लखनऊ । सीबीएसई स्कूल मैनेजर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ने सरकार को सीधे धमकी देते कहा है कि यदि विद्यालय नहीं खोले गए तो हम लोग यूपी चुनाव में किसी तरह का सहयोग नहीं करेंगे। जरूरत पड़ने पर आंदोलन भी किया जाएगा। स्कूल खोलने के मुद्दे पर एसोसिएशन ने आनलाइन माध्यम से बैठक की। इसमें प्रदेश के सभी सीबीएसई स्कूल प्रबंधक शामिल हुए।

बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्याम पचौरी ने मुख्य एजेंडे के तहत बंद पड़े विद्यालयों को तत्काल प्रभाव से खोले जाने के मुद्दे पर चर्चा की। इस दौरान सभी स्कूलों प्रबंधकों ने निर्णय लिया कि अगर सरकार द्वारा जल्द ही स्कूलों को नहीं खोला गया तो स्कूल संचालक प्रदेश व्यापी आंदोलन करने को मजबूर होंगे। प्रबंधकों ने कहा कि चुनाव में अपने स्कूल वाहनों, पोलिंग बूथ व चुनाव कर्मचारियों को ठहरने के लिए स्कूल नहीं मुहैया कराए जाएंगे। इतना ही नहीं आनलाइन कक्षाएं भी तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाएगी। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि मंगलवार को पूरे प्रदेश के स्कूल प्रबंधक अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी को ज्ञापन देंगे और स्कूलों की समस्याओं से अवगत कराएंगे। संतोषजनक जवाब न मिलने पर सभी स्कूल प्रदेश व्यापी आंदोलन को मजबूर होंगे।

करीब डेढ़ साल से स्कूल बंद चल रहे हैं। इसके चलते बच्चों की पढ़ाई का पहले से ही बहुत नुकसान हो चुका है। अब सरकार को इस ओर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। आनलाइन पढ़ाई से बच्चों में पढ़ाई का वो माहौल नहीं बन पा रहा है। तमाम बच्चे क्लास से गैरहाजिर रहते हैं। गलत हरकतें भी करते हैं, ऐसे में कोरोना की पहली और दूसरी लहर तक मजबूरी के चलते आनलाइन क्लास चलाया जाना उचित था। मगर अब आनलाइन क्लास का दुरुपयोग होना शुरू हो गया है। 15 से 18 साल तक के बच्चों का टीकाकरण भी हो चुका है। ऐसे में अब कम से कम नौ से 12 तक की कक्षाओं के लिए तत्काल स्कूल खोल देना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *