मनजीत 35 पिछले पांच साल से ज्योति नाम की एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी के मौत हो गई थी जिसके बाद दो महीने पहले उसने ज्योति से प्रेम विवाह कर लिया था। तीन दिन पहले ज्योति अपने मायके चली गई थी। सोमवार को मनजीत ने पत्नी के मोबाइल पर कई बार कॉल किया लेकिन उसने फोन नहीं उठाया।
मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र में मायके में रह रही पत्नी के द्वारा मोबाइल नंबर ब्लॉक करने पर युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी मिलने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया। वहीं, पुलिस ने पीड़ित स्वजन की तहरीर पर पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दो महीने पहले की थी लव मैरिज
तोपखाना निवासी मनजीत (35) पिछले पांच साल से ज्योति नाम की एक महिला के साथ लिव-इन में रह रहा था। कुछ समय पहले उसकी पत्नी के मौत हो गई थी, जिसके बाद दो महीने पहले उसने ज्योति से प्रेम विवाह कर लिया था। तीन दिन पहले ज्योति अपने मायके चली गई थी। सोमवार को मनजीत ने पत्नी के मोबाइल पर कई बार कॉल किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद ज्योति ने पति का मोबाइल नंबर ब्लॉक कर दिया था।
पत्नी द्वारा नंबर ब्लॉक करने से वह तनाव में आ गया और अपने कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के स्वजन की तहरीर पर ज्योति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।