पर्यावरण दिवस पर राकेश टिकैत ने मेरठ में किया पौधारोपण, कहा तरक्‍की कर रहा है उत्‍तर प्रदेश

राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाते हुए कंकरखेड़ा के जिटौली गांव स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की बधाई दी। कंकरखेड़ा में पर्यावरण दिवस के मौके पर मंदिर परिसर में किया पौधारोपण।

 

मेरठ,  भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रविवार को मुजफ्फरनगर से दिल्ली जाते हुए कंकरखेड़ा के जिटौली गांव स्थित शिव मंदिर परिसर पहुंचे। जहां उन्होंने पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया। मीडिया से बातचीत में टिकैत ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा स्टेट है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। अब से पहले टिकैत जहां सरकार के खिलाफ अपने उग्र भाषण बोलते थे, वहीं रविवार को वह सरकार के प्रति बातचीत करने में थोड़ा नम्रता से बात करते देखे गए।

jagran

कंकरखेड़ा हाईवे-58 स्थित जिटौली गांव के शिव मंदिर परिसर में भाकियू कार्यकर्ताओं संग पहुंचे संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने फल और छायादार पौधों का रोपण किया। बातचीत में टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश बड़ा स्टेट होने की वजह से किसान सबसे अधिक गन्ना और सबसे ज्यादा गेंहू इसी प्रदेश में पैदा कर सरकार को देता है। सरकार के सामने किसानों की जो भी समस्याएं हैं, उनका निस्तारण समय पर कर दें तो आने वाले समय में किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। कहा कि प्रदेश में फिलहाल बिजली महंगी है। खेती और किसान के अलावा व्यापार को मजबूत करने के लिए बिजली की दर सस्ती करनी होगी।

 

पर्यावरण दिवस को लेकर टिकैत बोले कि जिस तेजी से वृक्षों का कटान हो रहा है, उसी तरह से मौसम भी अपना नेचर बदल रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। पेड़ जितनी आक्सीजन देते हैं, उतना दुनिया में कहीं आक्सीजन नहीं मिल सकती, इसका उदादहरण लाकडाउन के दौरान दुनिया ने भी देख लिया है। इस दौरान बबलू जिटौली, गजेंद्र सिंह, विनोद जिटौली, अनुराग, सुंदर, मुनेश, निरंकार सिंह, महताब सिंह, शिव कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *