आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को अपने टेलैंट दिखाने का सुनहेरा अवसर मिलता है। बता दें कि आईपीएल के सफल होने के बाद बीसीसीआई ने पहली बार इस साल महिला विमेंस लीग के पहले संस्करण के लिए मंजूरी दी।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क । आईपीएल एक ऐसा मंच है जहां युवा खिलाड़ियों को अपने टेलैंट दिखाने का सुनहेरा अवसर मिलता है। बता दें कि आईपीएल के सफल होने के बाद बीसीसीआई ने पहली बार इस साल महिला प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए मंजूरी दी।
13 फरवरी 2023 को विमेंस प्रीमियर लीग के लिए खिलाड़ियों की नीलामी मुंबई में दोपहर 2:30 बजे होगी। बता दें कि बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में यह ऑक्शन शुरू होगा। पहले संस्करण की नीलामी के लिए बीसीसीआई ने एक ऐतिहासिक कद उठाते हुए महिला नीलामीकर्ता का चयन किया है। बोर्ड ने मुंबई की मलिका आडवाणी को नीलामीकर्ता के लिए चुना है। ऐसे में फैंस महिला आडवाणी को करीबी से जानने के लिए बेताब नजर आ रहे हैं।
दरअसल, 13 फरवरी को विमेंस प्रीमियर लीग का ऑक्शन मुंबई में किया जाएगा, जहां नीलामी का संचालन मलिका आडवाणी करती हुई नजर आएंगी। बता दें कि मलिका आडवाणी मुंबई की रहने वाली है। वह मुंबई स्थित कला संग्रहकर्ता सलाहकार और आर्ट इंडिया कंसल्टेंट्स फर्म में बतौर पार्टनर काम करती हैं। मलिका की वायरल तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं है। ऐसे में कल होने वाली नीलामी में मलिका आडवाणी लाइमलाइट लूटने वाली है।
इस तरह होगी खिलाड़ियों की नीलामीदरअसल, हाल ही में BCCI ने कहा है कि,
महिला आईपीएल के पहले संस्करण में कुल 90 खिलाड़ियों पर पैसों की बौछार होगी। इस दौरान हर टीम को ऑक्शन पर्स में 12 करोड़ रुपए मिलेंगे। हर फ्रेंचाइजी अपनी टीम में कम से कम 15 से 18 खिलाड़ी खरीद सकती है। इनमें 7 खिलाड़ी विदेशी हो सकते है। प्लेइंग-11 में 5 विदेशी खिलाड़ी खेल सकेंगे, जिनमें एक एसोसिएट देश से होना जरूरी है।