पांच सहेलियों संग लखनऊ से भागी एक संवासिनी कानपुर के बिठूर में मिली, चार अन्‍य की तलाश जारी

उन्नाव गंगाघाट की रहने वाली है संवासिनी उसके मित्र ने रोका था बिठूर में बरामद संवासिनी उन्नाव जनपद के गंगाघाट क्षेत्र की रहने वाली है। उसे उसके एक मित्र ने बिठूर के एक गांव में रोका था। पुलिस ने संवासिनी को बरामद कर लिया है।

 

लखनऊ, मोतीनगर स्थित राजकीय बालगृह बालिका से भागीं पांच संवासिनियों में एक मंगलवार को कानपुर के बिठूर क्षेत्र में स्थित एक गांव से पुलिस टीम ने बरामद कर लिया है। वहीं, पुलिस की टीम बरामद संवासिनी से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि पुलिस की टीमें अभी बची हुई अन्य चार संवासिनियों की तलाश में दबिश दे रही हैं। रविवार तड़के बालगृह बालिका से पांच संवासिनियां बाउंड्री वाल फांदकर भाग निकली थीं। बरामद संवासिनी का बुधवार को मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा।

उन्नाव गंगाघाट की रहने वाली है संवासिनी उसके मित्र ने रोका था बिठूर में बरामद संवासिनी उन्नाव जनपद के गंगाघाट क्षेत्र की रहने वाली है। उसे उसके एक मित्र ने बिठूर के एक गांव में रोका था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मित्र तो मौके से मिला नहीं पर पुलिस ने संवासिनी को बरामद कर लिया है। पुलिस की टीम अब उससे अन्य चार संवासिनियों के बारे में पूछताछ कर रही है।

अधीक्षिका की घोर लापरवाही आयी सामने, संवासिनी रखें थीं मोबाइल : पुलिस सूत्रों के मुताबिक राजकीय बालगृह बालिका की अधीक्षिका मिथलेश पाल और अन्य कर्मचारियों की घोर लापरवाही सामने आयी है। संवासिनियों के लिए बालगृह में मोबाइल रखना प्रतिबंधित है। पर संवासिनियां बालगृह में मोबाइल रखें थीं। पुलिस की प्राथमिक जांच में यह सामने आया है। वह मोबाइल के जरिए ही अपने दोस्त से संपर्क में थीं। इंस्पेक्टर नाका मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि संवासिनियों की लोकेशन के आधार पर पुलिस की कई टीमें कानपुर, उन्नाव, सीतापुर और हरदोई समेत अन्य जनपदों में दबिश दे रही हैं। जल्द ही अन्य को भी बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *