पाकिस्तान में कोरोना टीका के बिना कोई व्यक्ति एक अगस्त से हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। यह कदम कोरोना के फिर पांव पसारने से रोकने के प्रयास में उठाया गया है। यह नया नियम एक अगस्त से प्रभावी होगा।
कराची । पाकिस्तान में कोरोना टीका के बिना कोई व्यक्ति एक अगस्त से हवाई यात्रा नहीं कर सकेगा। यह कदम कोरोना के फिर पांव पसारने से रोकने के प्रयास में उठाया गया है। डॉन अखबार में शनिवार को छपी खबर के अनुसार, नेशनल कमांड आपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने शुक्रवार को एलान किया कि यह नया नियम एक अगस्त से प्रभावी होगा। यह उपाय ऐसे समय सामने आया, जब देशभर में नए मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।
साथ ही कोरोना के डेल्टा वैरिएंट का खतरा भी बढ़ रहा है। एनसीओसी ने वैक्सीन नहीं लगवाने लोगों की हवाई यात्रा पर रोक लगाने के साथ सभी वयस्क छात्रों के लिए 31 अगस्त तक टीका लगवाना अनिवार्य किया है। इस आदेश से एक दिन पहले प्रधानमंत्री इमरान खान ने डेल्टा वैरिएंट को लेकर चेतावनी दी थी। पाकिस्तान में बीते 24 घंटे में 1,828 नए संक्रमित मिलने से कुल मामले नौ लाख 71 हजार हो गए।
इस अवधि में 35 पीडि़तों के दम तोड़ने से मरने वालों की संख्या 22 हजार 555 हो गई है। हाल ही में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने चेताया था कि यदि कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों ने नियमों का उल्लंघन किया तो पाकिस्तान में संक्रमण की चौथी लहर आ सकती है। बता दें कि इस हफ्ते कोविड-19 के नए मामलों में अधिक वृद्धि के चलते इमरान खान ने लोगों के लिए यह संदेश जारी किया था।
इमरान खान ने आगाह किया था कि कोरोना का डेल्टा वैरिएंट पाकिस्तान में अस्पताल में मरीजों के भर्ती होने और मौतों की दर को बढ़ा सकता है। उन्होंने अफगानिस्तान और इंडोनेशिया का हवाला दिया था जो कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के कारण परेशान हैं। इमरान खान ने लोगों से प्रशासन के साथ अपना सहयोग जारी रखने और सभी जगहों पर मास्क पहनने की अपील की थी।