सोमवार तड़के पुलिस ने गोस्तकरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जिसमें तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मुठभेड़ के दौरान कोहरे का फायदा उठाकर अन्य आरोपी फरार होने में कामयाब हो गए। वहीं गिरफ्तार किए गए तीन आरोपितों को पैर में चोट आई है।
सरधना : बेगमाबाद के जंगल में सोमवार को दिन निकलते ही पुलिस की गोतस्करों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें तीन गोतस्कर घायल हो गए। वहीं, कोहरे का फायदा उठाकर अन्य फरार हो गए। इस दौरान पुलिस ने आरोपितों के पास से छूरियां, चाकू, बोरी व तमंचे बरामद किए।
इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह वह मुखबिर की सूचना पर बेगमाबाद के जंगल में पहुंचे। उस समय गोतस्कर गोकुशी की वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े थे, तभी उन्होंने पुलिस को देखकर उनपर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीन गोतस्करों को गोली लग गई। साथ ही कोहरे का फायदा उठाकर अन्य फरार हो निकले। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित खिर्वा जलालपुर निवासी आसिफ, टेहरकी निवासी नाजर उर्फ नजर के बांए पैर और थाना लिसाड़ी गेट समर गार्डन निवासी आस मोहम्म्द के दाएं पैर में गोली लगी है। तीनों को सीएचसी में भर्ती करवाया गया, जहां से इन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।