बारा सगवर थानाक्षेत्र के बरदहा गांव निवासी किसान रामप्रसाद 20 सितंबर को बीघापुर कोतवाली के इंडेमऊ में संचालित पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आए थे। रुपए निकालने के बाद साइकिल से घर जाते समय हाईवे पर उनके साथ लूट हो गई थी।
उन्नाव ; पुरवा-चमियानी मार्ग पर बीघापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास भोर पहर लुटेरों और पुलिस की मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो लुटेरे घायल हो गए जबकि एक फरार हो गया।लूट और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए लगी पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम की बीघापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास बाइक सवार तीन बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। जवाबी फायरिंग में पुलिस को गोली चलानी पड़ी। गोली लगने से दो बदमाश घायल हुए हैं। जबकि तीसरा मौका पाकर भाग निकला। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ और एडिशनल एसपी मौके पर पहुंचे। घायलों को सौ बेड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बारा सगवर थानाक्षेत्र के बरदहा गांव निवासी किसान रामप्रसाद 20 सितंबर को बीघापुर कोतवाली के इंडेमऊ में संचालित पंजाब नेशनल बैंक से 20 हजार रुपए निकालने आए थे। रुपए निकालने के बाद साइकिल से घर जाते समय हाईवे पर उनके साथ लूट हो गई थी। घटना की जानकारी के बाद पुलिस और क्राइम ब्रांच लुटेरों की तलाश में जुटी थी। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को तीन लुटेरे नजर आए थे।
उनकी तलाश चल रही थी। शनिवार भोर पहर 5:30 बजे पुलिस को पता चला कि बाइक सवार तीनों लुटेरे पुरवा-चमियानी मार्ग पर बीघापुर रेलवे क्रॉसिंग के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।इस पर बीघापुर, बारासगवर थाना पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच पहुंची और चारों ओर से घेर लिया। सुबह करीब 6:30 बजे पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई। इसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी जबकि तीसरा बाइक से भाग निकला। लुटेरे ने पूछताछ में अपना नाम प्रतापगढ़ जिले के थाना मानिकपुर के गांव जमालपुर निवासी चंद्रकेश (36) और दूसरे ने इसी थानाक्षेत्र के रधौली गांव निवासी अमरेश (32) बताया है। चंद्रकेश के बाएं पैर और अमरेश के दाहिने पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह और सीओ ऋषिकांत शुक्ला मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को 100 बेड के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए हैं। तीसरा मौके से भाग निकला है। उसकी तलाश की जा रही है। पकड़े गए लुटेरों के पास से दो तमंचा तीन जिंदा कारतूस और दो खाली कारतूस बरामद हुए हैं। दोनों ने किसान के साथ हुई लूट की घटना के साथ अचलगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई 45000 की लूट की घटना स्वीकार की है। लुटेरों के पास से 9000 रुपये भी मिले हैं।