पूर्व कप्तान का दावा- आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए इंग्लैंड के पास गेंदबाज नहीं हैं,

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए चुनी गई इंग्लिश टीम पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि आस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने के लिए इंग्लैंड के पास ऐसे गेंदबाज नहीं है।

 

लंदन, आइएएनएस। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वान ने कहा आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज के लिए चुनी गई टीम को लेकर बड़ा दावा किया है। वान का कहना है कि आस्ट्रेलिया को उसी घर में हराने के लिए इंग्लैंड के पास ऐसे गेंदबाज नहीं है। इंग्लैंड को 2005 में अपनी कप्तानी में एशेज ट्राफी जिताने वाले कप्तान माइकल वान ने संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन अपनी उम्र को देखते हुए इस दौरे की कठोरता का सामना कर पाएंगे या नहीं, ये भी देखना दिलचस्प होगा।

पूर्व कप्तान वान ने कहा, “इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट सितंबर में द ओवल में भारत के खिलाफ खेला था, जहां एंडरसन इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज रहे, लेकिन अब उनकी उम्र चिंता का विषय है।” उन्होंने ये भी कहा कि अगर इंग्लैंड के गेंदबाजों को आस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों पर हावी होना है तो मेहमान टीम को बोर्ड पर अधिक रन खड़े करने होंगे। वान ने कहा, “जिस तरह एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड आस्ट्रेलिया में सफल रहेंगे और अगर इंग्लैंड पहली पारी में 500 रन बनाती है तो आस्ट्रेलिया की टीम दबाव में आ जाएगी।”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता है कि इंग्लैंड के पास ऐसा गेंदबाजी आक्रमण है जो घर से बाहर आस्ट्रेलिया को चित कर सके। मुझे नहीं लगता कि उनके पास वैसा कौशल, तेजी और स्पिन में विशेषता है, लेकिन अगर वे अच्छे रन बनाते हैं तो इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया को दबाव में ला सकती है।” बता दें कि टी20 विश्व कप 2021 के ठीक बाद इंग्लैंड की टीम आस्ट्रेलिया जाएगी, जहां पांच मैचों की एशेज सीरीज होनी है। पिछली बार जब दोनों देश एशेज सीरीज में भिड़े थे तो उसका नतीजा 2-2 से बराबर रहा था। अब देखना ये है कि क्या इंग्लैंड की क्रिकेट टीम एशेज ट्राफी को अपने देश लाती है या नहीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *