पेट्रोल भारत से आधे रेट पर पाकिस्तान में बिक रहा, वेनुजुएला में 1.45 रुपये लीटर, जानें क्यों महंगा है इंडिया में तेल

पेट्रोल-डीजल के दाम भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, भूटान, श्रीलंका और चीन में हमारे यहां से बेहद सस्ता है। राजस्थान में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गया है और अब कई शहरों में शतक के करीब पहुंच रहा है। दिल्ली-मुंबई समेत देश के कई हिस्सों में पेट्रोल-डीजल ऑल टाइम हाई पर हैं। वहीं अगर पड़ोसी देशों पर नजर डालें तो पाकिस्तान में भारत से आधे रेट पर पेट्रोल मिल रहा है। भूटान, नेपाल जैसे हमसे गरीब देशों में पेट्रोल-डीजल भारत के मुकाबले बेहद सस्ता है। पूरी दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल भारतीय रुपये के हिसाब से वेनेजुएला में 1.46 रुपये लीटर है तो सबसे महंगा हांगकांग में 172.66 रुपये लीटर। globalpetrolprices.com वेबसाइट पर 15 फरवरी को पेट्रोल और डीजल के भाव इस प्राकर रहे…

देश पेट्रोल (रुपये/लीटर) डीजल (रुपये/लीटर)
भारत 91..75 83.62
पाकिस्तान 51.37 53.04
भूटान 49.56 46.30
श्रीलंका 61.37 38.92
नेपाल 68.97 58.31
चीन 74.74 65.11
बांग्लादेश 76.40 55.80
वेनेजुएला 1.45
हांगकांग 174.37 147.36

भारत में तेल इसलिए इतना महंगा है

भारत में तेल इतना महंगा इसलिए है क्योंकि उस पर टैक्स अधिक है। अलग-अलग राज्य वसूलते हैं अलग-अलग टैक्स केंद्र सरकार के एक्साइज ड्यूटी लगाने के अलावा राज्य सरकारें भी वैट यानी वैल्यू एडेड टैक्स लगाकर आपसे कमाती हैं। राज्यों के वैट टैक्स का रेट भी अलग-अलग होता है। पूरे देश में सबसे ज्यादा वैट राजस्थान सरकार वसूलती है। यहां 38 फीसद टैक्स पेट्रोल पर और 28 फीसद डीजल पर लगता है।

यह भी पढ़ें:

टैक्स का बोझ उपभोक्ताओं पर

तेल पर लगने वाले टैक्स और वैट को देंखे तो भारत में यह करीब 69 फीसदी लगता है। वहीं, अमेरिका में 19 फीसदी, जापान में 47 फीसदी , ब्रिटेन में 62 फीसदी, फ्रांस में 63 फीसदी और जर्मनी में 65 फीसदी टैक्स और वैट लगता है। राजधानी नई दिल्ली में 1 जनवरी से 17 फरवरी के बीच गैस, पेट्रोल व डीजल के दामों में बढोतरी हुई है। इससे सीधे आम आदमी प्रभावित हुआ है। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में 1 जनवरी को सामान्य पेट्रोल की कीमत 83.77 रुपए था। 31 जनवरी को 86.30 रुपए हो गया। 17 फरवरी को पेट्रोल की कीमत 89.54 रुपए। डीजल 1 जनवरी को 73.93 रुपए, 31 जनवरी को यह 76.48 रुपए जबकि 17 फरवरी 79.95 रुपए कीमत थी।

16 फरवरी को पेट्रोल और डीजल की कीमत को ऐसे समझें

  • पेट्रोल-89.29 रुपए —-डीजल- 79.70 रुपए
  • बेस प्राइज–32.10—33.71
  • सेंट्रल गवर्नमेंट टैक्स–32.90–31.81
  • स्टेट गवर्नमेंट टैक्स–20.61–11.61
  • लाइसेंस फीस–0.44—-0.36
  • डीलर कमीशन-3.24—2.15

पेट्रोल पंप किसी ऑयल डिपो से कितना दूर है, उसके हिसाब से उस पर किराया लगता है। इसके कारण शहर बदलने के साथ ये किराया बढ़ता-घटता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *