ग्रामीणों की माने तो लेखपाल जी बिना रुपये लिये नहीं करते कोई भी काम..
हसनगंज उन्नाव
आवाज–ए–लखनऊ (उन्नाव संवाददाता- महेन्द्र कुमार)
जहाँ एक तरफ देश में मोदी और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार लगातार घूसखोरों पर सख्त है और भृष्टाचार को रोकने के लिए कठोर से कठोर कदम उठा रही हैं व दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही भी करती रहती हैं पर हसनगंज तहसील के एक लेखपाल अखिलेश मिश्र है जिनको कोई फर्क नहीं पड़ता उनको हर काम में पैसा चाहिए जितना बड़ा काम उतना अधिक पैसा, यदि पैसा नहीं दिया तो काम नही करेंगे और रोज रोज दौड़ाते रहेंगे आखिर में थक हार कर पैसा देने को ग्रामीण मजबूर यह हम नही कह रहे यह ग्राम प्रधान व ग्रामीणों का कहना है।
उन्नाव जनपद की सबसे बड़ी तहसील हसनगंज की ग्राम पंचायत फरीदीपुर के ग्राम प्रधान नंदराम व ग्राम पंचायत मूसेपुर के ग्राम प्रधान बलवीर सिंह सहित विजय सिंह, कृष्णपाल,राजकुमार, श्रवण कुमार,नन्हके,शिवराम,विकास सिंह आदि दर्जनों ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि लेखपाल अखिलेश मिश्र के पास गांव का कोई भी व्यक्ति किसी भी काम से जाता है तो काम करना तो दूर बहुत अभद्रता से भगा देते हैं वह बिना पैसे लिए कोई भी कार्य नहीं करते है। ग्राम प्रधान नन्दराम ने कहा ग्राम पंचायत के मनरेगा संबंधित सरकारी कार्य हेतु आने को कहता हूं तो भी बिना पैसा लिए नहीं आते जिससे मनरेगा श्रमिकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा लेखपाल गांव के अन्य लोगों के भी कार्य नहीं कर रहे हैं जिससे अखिलेश मिश्र लेखपाल की कार्यशैली से परेशान व निराश होकर लेखपाल को हटाकर ग्राम पंचायत में दूसरे लेखपाल की नियुक्ति करने की मांग ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह से की है।
ग्राम प्रधान सहित ग्रामीणों ने कहा ऐसे भृष्ट लेखपाल पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो उच्च अधिकारियों को शिकायत करेंगे।
उपजिलाधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह से बात करने पर कहा कि मामला जानकारी में है जाँच कराई जा रही है दोषी पाए जाने पर लेखपाल पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।