प्रयागराज में तस्करी का अनोखा तरीका: कार में डेढ़ किलो की सोने की नाव के साथ पांच गिरफ्तार,

प्रयागराज और कौशांंबी के कुछ युवक अवैध रूप से सोने को दूसरे शहरों राज्यों से लाकर बिक्री करते थे। सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने टीम गठित की।शनिवार देर रात पूरामुफ्ती थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने संदिग्ध युवकों को उठाया तो सोना बरामद हुआ।

 

प्रयागराज,  कस्टम डिपार्टमेंट, पुलिस तथा वाणिज्य कर विभाग के तमाम तरह की बंदिशों की काट तस्करों ने तलाश ली है। प्रयागराज में तस्करी का अनोखा मामला सामने आया है। यहां पर कार में डेढ़ किलो के सोने से बनी नाव ले जाते समय पुलिस ने पांच लोगों को पकड़ा है। पूरा मुफ्ती थाना क्षेत्र के मनौरी में गिरफ्तार इन पांचों को जेल भेज दिया गया है।

प्रयागराज में पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग कार से सोना ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने एयरफोर्स स्टेशन मनोरी के पास कार की चेकिंग अभियान शुरू कर दिया। यहां पर सभी गाड़ी को रोककर तलाशी अभियान में एक कार में पुलिस को सोने की नाव मिली। सोने की कार के साथ कौशांबी व प्रयागराज के पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया।

सोना तस्करी में फिर प्रयागराज कनेक्शन सामने आया है। पूरामुफ्ती पुलिस ने प्रयागराज और कौशांबी के पांच युवकों को डेढ़ किलो सोना के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी रिपोर्ट आयकर और वाणिज्यकर विभाग को भेजी गई है। अभियुक्तों से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।

एसपी (सिटी) दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार रात सूचना मिली थी कि एक कार में सवार कुछ युवक अवैध रूप से सोना लेकर किसी दुकान में बेचने जा रहे हैैं। घेराबंदी कर कार को एयरफोर्स मनौरी गेट के पास रोक लिया गया। तलाशी में सोने की दो सिल्ली मिली, जिसका वजन एक किलो 515 ग्राम निकला। इसका बिल, बाउचर कार सवार नहीं दिखा सके तो उन्हें पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में पता चला कि वह असम से सोना लेकर आए हैं।

इस मामले में प्रयागराज के पूरामुफ्ती के हैदरगंज निवासी रामधन, जीटी रोड पूरामुफ्ती निवासी सूरज वर्मा के साथ कौशाम्बी के चरवा बादशाहपुर निवासी तिलक सिंह, सैयद सरांवा चरवा के धीरेंद्र पाल तथा विमलेश कुमार के खिलाफ मुकदमा कायम कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सोना सीज कर लिया गया है।

पुलिस का कहना है कि इन सभी अभियुक्तों के मोबाइल की काल डिटेल रिपोर्ट निकलवाकर कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआइ) लखनऊ की यूनिट ने प्रयागराज के एक सर्राफ समेत तीन लोगों को सोना तस्करी में पकड़ा था। पुलिस इस ताजे मामले को भी सोना तस्करी से जोड़कर देख रही है।सभी से पूछताछ चल रही है और सुराग के आधार पर गैंग के करीबियों की तलाश भी की जा रही है।

jagran

एसओजी व पूरामुफ्ती पुलिस की कार्रवाई

प्रयागराज और कौशांंबी के कुछ युवक अवैध रूप से सोने को दूसरे शहरों, राज्यों से लाकर बिक्री करते थे। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को हुई, जिसके बाद टीम को गिरफ्तारी के लिए लगाया गया। शनिवार देर रात पूरामुफ्ती थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने कुछ संदिग्ध युवकों को पूछताछ के लिए उठा लिया। कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने सोने के बारे मे बताया, जिसके आधार पर करीब डेढ़ किलो सोना बरामद हुआ।

असम से सोना लाकर प्रयागराज में खपाया जा रहा था

जांच में यह भी पता चला कि सोने को असम से लाकर यहां खपाया जा रहा था। तब पुलिस ने उससे जुड़े लोगों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिस पर कौशांबी के चरवा इलाके में रहने वाले तीन युवकों को दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक कई सवालों का सही तरीके से जवाब नहीं दे पा रहे थे, मगर जब उनका सामना पूरामुफ्ती वाले दोनों युवकों से कराया गया तो टूट गए। फिर पूरी कहानी बयां कर दी है।

आगरा एक्‍सप्रेस-वे पर भी सोना संग पकड़े गए थे दो युवक

इससे पहले डायरेक्ट्रेट आफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस ने प्रयागराज के दो युवकों को आगरा एक्सप्रेस वे पर पांच किलो सोने के साथ दबोचा था। फिर उनके बयान के आधार पर चौक के एक बड़े आभूषण कारोबारी को पकड़कर लखनऊ ले गई थी।

सीओ सिविल लाइंस बोले- कुछ और की हो रही तलाश

सीओ सिविल लाइंस सुधीर कुमार का कहना है कि डेढ़ किलो सोने के साथ पांच लोगों को पकड़ा गया है। सभी से पूछताछ चल रही है। इनकम टैक्स और दूसरे विभाग भी जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई करेंगे। कुछ और लोगों के नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *