प्रेगनेंसी में इन 6 ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल न करें, बच्चे की सेहत पर पड़ता है असर

एक महिला अपने गर्भ में एक नए जीवन को जन्म देती है। ऐसे में प्रेगनेंसी का समय बहुत महत्वपूर्ण होता है क्योंकि इसमें न सिर्फ बच्चे का शरीर विकसित होता बल्कि होने वाली मां के शरीर में भी काफी बदलाव आता है। इस बदलाव का असर बच्चे पर पड़ता है, ऐसे में बहुत जरूरी है कि प्रेगनेंसी में हर चीज का इस्तेमाल सोच समझकर किया जाए। आज हम आपको ऐसे ब्यूटी प्रॉडक्ट के बारे में बता रहे हैं, जिनका इस्तेमाल प्रेगनेंसी के समय नहीं करना चाहिए-

दूर रहें एंटी एजिंग क्रीम से
चेहरे की सुंदरता को बढ़ाने का दावा करने वाले एंटी एजिंग और दाग-धब्बे हटाने वाली क्रीम का इस्तेमाल प्रेग्नेंसी के दौरान बिल्कुल भी ना करें। इस तरह की क्रीम में रेटिनोड्स नामक सामग्री मिलायी जाती है, जिसे त्वचा में विटामिन ए की कमी को पूरा करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यह भ्रूण के लिए हानिकारक हो सकता है।

एक्ने क्रीम के इस्तेमाल से करें परहेज
प्रेगनेंसी के दौरान आपके चेहरे पर पिंपल्स हो गए हैं, तो उन्हें हटाने के लिए एक्ने क्रीम का इस्तेमाल ना करें अन्यथा इसकी वजह से आपके अजन्मे बच्चे पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।

 

तेज खुशबू के इस्तेमाल से बचें
प्रेगनेंसी के समय तेज खुशबू वाले डिओडरेंट, परफ्यूम और बॉडी लोशन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें बनाने में कुछ ऐसे केमिकल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *