पत्रकारों ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पत्रकारों का कहना है। हत्या में शामिल आतंकवादियों की मौत की मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष – धर्मेंद्र मिश्रा
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ उन्नाव संवाददाता – महेन्द्र कुमार
उन्नाव। पुलवामा हत्याकांड से देश में आक्रोश का माहोल बना गया है, हर कोई आतंकवाद के खात्मे की बात को लेकर मोदी की तरफ निहार रहा है। इसी के चलते आज प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश संगठन के पत्रकारों ने देश के 28 मृतकों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम करके श्रद्धांजली अर्पित की।
इस दौरान दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे। श्रद्धांजली कार्यक्रम के बाद पत्रकारों ने भारत सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। पत्रकारों का कहना है। हत्या में शामिल आतंकवादियों की मौत की मृतकों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान प्रेस क्लब उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, पंकज यादव, सूरज मिश्रा, राम शंकर वर्मा (आजाद), अतुल त्रिवेदी, अंकुर सविता, दीपक सविता, शादाब अहमद, हरिओम शुक्ला सहित दर्जनों पत्रकार साथी उपस्थित रहे।
देश का आतंकी हमला –
बीते दिवस मंगलवार दोपहर को उस समय पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ। इसमें दो विदेशी पर्यटक समेत 28 लोग मारे गए हैं। करीब 20 लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार चल रहा है। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान में पल रहे लश्कर-ए-तैयबा ने ली है। मरने वालों की संख्या अभी और ज्यादा हो सकती है।
पुलवामा आतंकी हमला –
14 फरवरी 2019 के बाद से कश्मीर में सबसे बड़ा आतंकी हमला हो सकता है। तब पुलवामा में आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 सीआरपीएफ जवान मारे गए थे।