फर्रुखाबाद जनपद के मऊदरवाजा थाने में उस समय पुलिस कर्मी असहज हो गए जब एक युवती ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। महिला सिपाहियों से मारपीट और इंस्पेक्टर से अभद्रता के बाद दो थानों की फोर्स बुलाकर उसे काबू किया जा सका।
फर्रुखाबाद, मऊदरवाजा थाने में एक युवती को काबू में करने के लिए इंस्पेक्टर को दो थानों से फोर्स बुलानी पड़ गई। युवती इस कदर भड़की थी कि उसने महिला सिपाहियों से मारपीट करके वर्दी फाड़ दी और इंस्पेक्टर से भी अभद्रता करते हुए खरी खोटी सुनाई।
अस्तबल तराई मोहल्ला निवासी आकाश राजपूत ने बड़े भाई जयकिशन के साथ रविवार को मऊदरवाजा थाने में बड़ी बहन आरती राजपूत के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट करने की शिकायत की। दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया कि बहन आरती इंटरनेट मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो व वीडियो डालती है। उन्होंने मना किया तो उन्हें बेरहमी से पीटा। शिकायत के बाद घर आई पुलिस आरती को थाने ले आई।
थाने पहुंचकर आरती राजपूत ने हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया। थाने में भाई को देखकर आरती भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया। महिला कांस्टेबल वैशाली और आरती से मारपीट कर दी, जिससे उन की वर्दी फट गयी। कांस्टेबल बबली व राखी बचाने आई तो उनसे भी अभद्रता की।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आमोद कुमार सिंह भी आ गये तो उन्हें देखते ही आरती राजपूत ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। इसके बाद शहर कोतवाली व महिला थाने से महिला दारोगा व सिपाहियों को बुलाकर आरती को काबू में किया गया।