स्वर्गीय लाल जी टंडन के नाम से बने लाल जी टंडन फाउंडेशन से कोरोना पेसेंट के लिए निः शुल्क सेवा हेतु एक वैज्ञानिक आधार पर तैयार एम्बुलेंस को आज श्रीमती वर्षा वर्मा को सौंपा गया है यह सेवा रोगी राहगीरों
लखनऊ :संतोष सिंह संवाददाता,,,, राजधानी से लाल जी टंडन फाउंडेशन ने कोरोना रोगियों के लिए सड़क पर निः शुल्क सेवा हेतु उतारी एम्बुलेंस “मिनिस्टर उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष टंडन”ने लखनऊ से 11 मई उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री लोकप्रिय आशुतोष टंडन लोकप्रियता में जनता की सेवा में जिस तरह आगे बढ़ रहे है कि उनके क्षेत्र की जनता का मनोबल बना रहे ! सूत्रों के मुताबिक़ स्वर्गीय श्री लाल जी टंडन ने अटल जी के बाद लखनऊ में बाबू जी के नाम से ख्याति पाने वाले जनप्रिय नेताओं में स्वर्गीय लाल जी टंडन के नाम से बने लाल जी टंडन फाउंडेशन से कोरोना पेसेंट के लिए निः शुल्क सेवा हेतु एक वैज्ञानिक आधार पर तैयार एम्बुलेंस को आज श्रीमती वर्षा वर्मा को सौंपा गया है यह सेवा रोगी राहगीरों, सूचना मिलने पर दूर दराज इलाकों के क्षेत्रीय नागरिकों की विधिवत सेवा में उपयोगी सिद्ध होगी !
भारतीय जनता पार्टी नेता पुजारी विश्व शांति भारत लॉयर पंडित अनिल शुक्ल व राजीव गाँधी वार्ड प्रथम पार्षद व एल डी ए सदस्य संजय सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र राय डब्बू,वार्ड अध्यक्ष राम सरन तिवारी, समाज शास्त्री नीलम शुक्ला, रिटायर्ड बैंक मैनेजर उमा मिश्रा,महिला भाजपा पिछड़े वर्ग की नेता रमा यादव,दीपू जायसवाल, अमरेंद्र राय सहित विनय खंड एक सहित अन्य निवासियों व सुमित पांडेय ने अपने मंत्री गोपाल भईया की प्रशंसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी है !