फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मिले चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

चीन की राजधानी बीजिंग में फ्रांसीसी राष्ट्रपति और चीनी राष्ट्रपति ने मुलाकात की है। इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने के आसार है। इस बात की जानकारी एएफपी की ओर से दी गई है।

 

बीजिंग, ऑनलाइन डेस्क। चीन की राजधानी बीजिंग में आज फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और चीन के राष्ट्रपति शी जिंनपिंग ने औपचारिक मुलाकात की। इस बात की जानकारी एएफपी की ओर से साझा की गई है। दोनों देश के प्रमुखों के बीच कई अहम मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी।

शी जिनपिंग ने कही ये बातफ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ बैठक पर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा, “चीन और फ्रांस के पास मतभेदों और प्रतिबंधों को पार करने की क्षमता और उत्तरदायित्व है, क्योंकि दुनिया गंभीर ऐतिहासिक परिवर्तनों से गुजरती है।”

राष्ट्रपति मैक्रॉन ने ट्वीट किया शेयरफ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने ट्वीट करते हुए कहा, “मुझे विश्वास है कि शांति निर्माण मेंचीन की बड़ी भूमिका है। मैं इसी पर चर्चा करने, आगे बढ़ने के लिए आया हूं। राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ हम अपने व्यवसायों, जलवायु और जैव विविधता और खाद्य सुरक्षा के बारे में बात करेंगे।”

आर्थिक संबंधों को मजबूती देने का प्रयासबता दें कि मैक्रों के साथ यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन भी चीन दौरे पर आए हैं। यूक्रेन में शांति और अंतरराष्ट्रीय समस्याओं के हल में साझेदारी के साथ-साथ इस यात्रा के दौरान मैक्रों दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को भी मजबूती देंगे। यात्रा के दौरान फ्रांसीसी और चीनी कंपनियों के बीच कई बड़े सौदों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे।

 

50 सीईओ भी आए चीनफ्रांस के राष्ट्रपति के साथ एयरबस, रेलवे उपकरण बनाने वाली कंपनी एल्सटॉम और ऊर्जा दिग्गज ईडीएफ सहित 50 से अधिक सीईओ भी चीन आए हैं। फ्रांस जलवायु परिवर्तन से निपटने में भी चीन का सहयोग चाहता है। फ्रांस 2025 में महासागरों के संरक्षण पर वैश्विक सम्मेलन आयोजित करेगा। फ्रांस ऐसे प्रयासों में चीन की भागीदारी चाहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *