बच्‍चों के टीचर से हुआ प्‍यार तो कर दी पत‍ि की हत्‍या, बहराइच में पत्‍नी समेत तीन अरेस्‍ट

उत्‍तर प्रदेश के बहराइच ज‍िले में रव‍िवार को अधिवक्ता की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। पत्‍नी ने बताया था क‍ि हत्या के दौरान वह बगल में ही सो रही थी। पुल‍िस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए पत्नी और उसके प्रेमी सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर ल‍िया।

 

बहराइच, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ । जमील कालोनी मीरपुर कस्बा सलारगंज में शनिवार की रात हुई वकील इंतजारुल हक की हत्या उसी की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी। घटना के दूसरे दिन पुलिस ने पत्नी सहित तीनों अभियुक्तों को आला कत्ल सहित गिरफ्तार कर घटना का खुलासा कर दिया है।

रव‍िवार को हुई थी वारदातपुलिस अधीक्षक नगर कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि 15 अक्टूबर की रात वकील इंतजारुल हक अपने घर के बरामदे में और उनकी पत्नी अंदर कमरे में बच्चों के साथ सोई हुई थीं। तभी धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई थी।

पत्‍नी की थ्‍योरी पर हुआ शक घटना की सूचना मृतक की पत्नी ने ही पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी सिटी के निर्देशन में टीम गठित कर खुलासे की रणनीति बनाई थी। मृतक की पत्नी ने घटना की जो थ्योरी पुलिस को समझाई थी, उससे पुलिस को उस पर शक हो गया। पुलिस मोबाइल और अन्य बिंदुओं पर जांच कर जल्द ही नतीजे पर पहुंच गई।

बच्‍चों के श‍िक्षक से हुआ प्रेम पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी नुसरतजहां उर्फ गुलशुम ने पुलिस को स्वीकार किया कि थाना रामगांव क्षेत्र के ग्राम मुसल्लमपुर निवासी नदीम मस्जिद में मोअज्जिम था और उसके घर बच्चों को अरबी-फारसी पढ़ाने आता था। इस बीच दोनों के बीच प्रेम इस कदर बढ़ा कि उसने प्रेमी नदीम के साथ मिलकर पति को रास्ते से हटाने का घिनौना प्लान बना डाला।

पत‍ि के सोने के बाद बुलाया घर नदीम ने अपने अन्य साथी मस्जिद में इमाम दाउद को साथ लिया। शनिवार की रात जब इंतजारुल हक सो गए तो पत्नी ने नदीम को फोन किया। नदीम और दाउद चहारदीवारी लांघ कर मकान में दाखिल हो गए। दोनों ने गुलसुम के साथ मिलकर धारदार हथियार से इंतजारुल हक की हत्या कर दी।

टीम को मिलेगा 25 हजार का इनामघटना को महज 12 घंटा में राजफाश करने के लिए टीम को 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा एसपी ने की है। एसपी सिटी ने बताया कि पुरस्कार की धनराशि बढ़वाने के लिए एसपी शासन से अनुरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *