किसान के भतीजे अंगद यादव ने बताया कि मिट्टी खनन के विरोध में वारदात अंजाम दी गई है। अंगद ने बताया कि राजाराम के खेत की मिट्टी खोदी जा रही थी। इसे लेकर उन्होंने विरोध जताया था। साथ ही 22 दिन पहले कोतवाली में शिकायत पत्र भी दिया था।
लखनऊ ; दुबग्गा के कटौली गांव में बदमाशों ने साइकिल से घर लौट रहे किसान राजाराम यादव (68) पर धारदार हथियार से हत्या कर दी। परिजनों ने मिट्टी खनन के विरोध में माफिया पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुलिस ने किसी तरह परिवारीजनों को शांत करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवारीजनों ने आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस ने राजू यादव, ननहक्के पाल, सूरज पाल और अमित पाल समेत अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा के मुताबिक, किसान साइकिल से देर शाम घर लौट रहा था। इस बीच हलुवापुर गांव व कटौली गांव के लिंक मार्ग पर बदमाशों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। किसान के भतीजे अंगद यादव ने बताया कि मिट्टी खनन के विरोध में वारदात अंजाम दी गई है। अंगद ने बताया कि राजाराम के खेत की मिट्टी खोदी जा रही थी। इसे लेकर उन्होंने विरोध जताया था। साथ ही 22 दिन पहले कोतवाली में शिकायत पत्र भी दिया था। इसके अलावा खनन को लेकर गांव के ही राजू यादव से विवाद भी हुआ था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। भतीजे ने बताया कि परिवार में पत्नी सिया रानी व दो बेटे अनमोल, आशीष व चार बेटियां है।