परिवारजन के दबाव के बावजूद प्रेमी युवक व उसके परिवारजन निकाह के लिए रजामंद नहीं थे। मजबूरन युवती ने युवक के विरुद्ध थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी। पुलिस ने प्रेमी व उसके परिजनों को बुलाया।
बहराइच : शुक्रवार को प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने प्रेमी युगल की जिंदगी का फैसला दोनों के पक्ष में कर दिया गया। गहमा-गहमी के बीच थाने में घंटों चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल के परिवारजन निकाह को राजी हुए। तत्काल कस्बे से काजी मौलाना अब्दुल कदीर को थाने पर बुलाया गया। काजी ने प्रेमी युगल का निकाह पढ़ाया। क्षेत्र के संभ्रांत लोग, परिवारजन समेत पूरा थाना गवाह बना।
निकाह कबूल लेने के बाद एसओ बौंडी ने युगल जोड़े को सुखमय जीवन का आशीर्वाद दिया। विवादित प्रकरण लेकर थाने आए प्रेमी युगल थाने से दंपति के रूप में विदा हुए। मामला बौंडी थाना क्षेत्र के जिहुरा माफी ग्राम पंचायत के ठकुरनपुरवा गांव से जुड़ा हुआ है। थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का ठकुरनपुरवा गांव निवासी शाहिद अली से बीते एक साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था।