बागपत के युवक वसीम की दो दुकानों में मुजम्मिल अपने भाईयों के साथ मिलकर अल-अजीज नाम से होटल करते है। दुकान खाली करने को लेकर उनका विवाद चल रहा है। आरोप है कि गुरुवार को वसीम पक्ष ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया।
बागपत, राष्ट्र वंदना चौक के निकट दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे किनारे पुलिस के सामने ही होटल में कुछ व्यक्तियों ने उत्पात मचाया। कर्मचारियों से मारपीट कर होटल का सामान बाहर फेंक दिया। गल्ले से पांच लाख रुपये निकालकर ले जाने का भी आरोप है।
यह है मामला
बागपत के युवक वसीम की दो दुकानों में मुजम्मिल अपने भाईयों के साथ मिलकर अल-अजीज नाम से होटल करते है। दुकान खाली करने को लेकर उनका विवाद चल रहा है। आरोप है कि गुरुवार को वसीम पक्ष ने दुकान में घुसकर तोड़फोड़ कर सामान बाहर फेंक दिया। इससे हंगामा हुआ। राष्ट्र वंदना चौक पर हर समय पुलिस तैनात रहती है। पुलिस के सामने ही घटना को अंजाम दिया गया। सीओ अनुज कुमार मिश्र व कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मुजम्मिल का आरोप है कि दुकानों का विवाद अदालत में विचाराधीन है। गुरुवार सुबह दस बजे होटल पर वसीम ने अपने स्वजन व अन्य लोगों के साथ मिलकर हथियार लेकर होटल में पहुंचकर तोडफ़ोड़ की। कर्मचारी शाहरुख, सद्दाम, फकरूद्दीन के साथ मारपीट कर मोबाइल छीने तथा होटल का सामान रोड किनारे फेंका गया। गल्ले से करीब पांच लाख रुपये नकद तथा कैमरे की डीवीआर लेकर चले गए। उनके बड़े भाई मुदस्सिर ने कोतवाली पर घटना की तहरीर दी। वहीं वसीम का आरोप है कि कहने के बावजूद दुकान खाली नहीं की गई थी। उनके द्वारा होटल का सामान बाहर निकालकर अपनी दुकान पर ताले लगाए गए हैं। उधर, कोतवाली प्रभारी तपेश्वर सागर का कहना है कि होटल से सामान निकालने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
होटल संचालक तीन भाईयों पर दर्ज है मुकदमा
वसीम के भाई सलीम ने दुकान पर अवैध कब्जे का प्रयास तथा मारपीट व धमकी देने का आरोप लगाते हुए 21 दिसंबर को आरोपित युवक मुजम्मिल, अमन व दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।
वायरल वीडियो से बेनकाब होंगे आरोपित
इस घटना को अंजाम देने के आरोपित व्यक्ति सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। उक्त वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। पुलिस वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान करेगी।