बाढ़ पीड़ितों के सहायता में जुटे हैं संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला।

संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला ने बाढ़ पीड़ित सौ परिवारों को बांटी राहत सामग्री, कहा- लोगों की मदद के लिए आगे आएं समाजसेवी।

आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता महेन्द्र कुमार ~ उन्नाव बाढ़ में अपना सब कुछ गंवा चुके परिवाराें की हर तरह से मदद के लिए आगे राष्ट्रीय सैनिक छात्र सेवा परिषद के अध्यक्ष अंकित शुक्ला बाढ़ त्रासदी से जूझ रहे पीड़िताें काे बीते 5 दिनाें से लगातार भाेजन सूखा राशन, दूध, पहनने काे कपड़े, ओढ़ने बिछाने के लिए कंबल-चटाई से लेकर दवाई तक घर-घर पहुंचाई जा रही है अध्यक्ष अंकित शुक्ला मदद का जज्बा ऐसा कि बारिश से बिगड़े रास्ते भी मददगाराें की राह नहीं राेक पाए हैं कीचड़ और पानी से लथपथ रास्ताेें पर चलकर लाेग दूरदराज गांवाें तक पहुंंच रहे हैं शहर से लेकर गांव तक बेघर परिवाराें काे संकट की इस घड़ी में सहारा देने के लिए आगे रहे संस्था अध्यक्ष अंकित शुक्ला

बाढ़ग्रस्त इलाकों में संस्था द्वारा खाद्य पदार्थ का वितरण किया जा रहा है लेकिन बाढ़ पीड़ितों को पानी की अधिक आवश्यकता पड़ रही है मेरी संस्था ने पानी का पाउच भी उपलब्ध कराया लेकिन वह ना काफी साबित हो रहा है इस विकट परिस्थिति को देखते हुए अंकित शुक्ला ने पंप चलाकर बाढ़ पीड़ितों को पानी उपलब्ध कराया व जनपद के विभिन्न जगह-जगह राहत सामग्री का वितरण जारी है अंकित शुक्ला ने नाव के सहारे बाढ़ पीड़ितों को राहत पैकेट पहुंचा रहे हैं संस्था के द्वारा क्षेत्र में राहत सामग्री का वितरण करा रहे हैं संस्था द्वारा लगातार पीड़ितों की मदद की जा रही है संस्था के पदाधिकारी से लगा सदस्यों ने भी बाढ़ से प्रभावित गांव-गांव में राहत सामग्री का वितरण किया अंकित शुक्ला के नेतृत्व में बाढ़ पीड़ितों के बीच आटा, प्याज, आलू, चावल, दाल, टमाटर, बेसन, नमक, मिर्च, तेल बत्ती आदि सामानों वितरण किया गया वितरण करने वालों में मोहित दूसरी तरफ पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध कराया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *