बारिश के कारण फसल खराब होने से अब प्याज की कीमतों में तेजी,

आढ़ती सैफुद्​दीन ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की नई फसल भी खराब हो गई है। जिसके कारण प्याज की कीमत में भी उछाल आया है। अन्य सब्जियों की कीमतों में पहले से तेजी बनी है। सब्जियों की कीमतों में आगे भी तेजी बने रहने के आसार हैं।

 

प्रयागराज । बारिश के कारण फसलें खराब होने से आलू छोड़कर धीरे-धीरे सभी सब्जियों की कीमतों में तेजी हो गई है। टमाटर के बाद अब प्याज के दाम में उछाल आया है। थोक में 16-17 रुपये में बिकने वाली प्याज की कीमत बढ़कर 22 से 24 रुपये किलो हो गई। इससे फुटकर कीमतों में भी तेजी होगी। अन्य सब्जियों की कीमतें पहले से बढ़ी हैं। ऐसे में कह सकते हैं कि भारी बारिश आम लोगों के लिए मुश्किल पैदा करने वाली रही।

बरसात ने बेहाल किया सब्जी बाजार को

पिछले दिनों लगातार बारिश होने से सब्जियों की फसलें खेतों में ही खराब हो गईं। इससे सब्जियों की कीमतों में दोगुना से ज्यादा की वृद्धि हो गई है। गुरुवार को मुंडेरा मंडी में नेनुआ की कीमत 20 से 25, भिंडी 16 से 20, मूली 25, आलू 14-15, टमाटर 30 से 35, कद्​दू 12-13 और करैला 16 से 20 रुपये किलो में बिका। सोमवार को मुंडेरा मंडी में कद्​दू 10 से 15 रुपये किलो, खीरा 18 रुपये किलो, बैगन 26 से 28 रुपये, टमाटर 25 से 30 रुपये, नेनुआ, तरोई, भिंडी का रेट 18 से 20 रुपये किलो था। सामान्य आलू सात से आठ, जी-फोर आलू 12 से 13 रुपये किलो और नया आलू का दाम 20 से 22 रुपये किलो था। टमाटर इन दिनों मंडी में बेंगलुरु और नासिक से आ रहा है। वहीं, फुटकर में टमाटर 60, भिंडी 30 रुपये, नेनुआ 30 से 40 रुपये, बैगन 40 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, आलू 18 से 20 रुपये, परवल 80, कद्​दू 30, करैला 20 रुपये किलो है।

प्याज की नई फसल बारिश से खराब

आढ़ती सैफुद्​दीन ने बताया कि बारिश के कारण प्याज की नई फसल भी खराब हो गई है। जिसके कारण प्याज की कीमत में भी उछाल आया है। अन्य सब्जियों की कीमतों में पहले से तेजी बनी है। सब्जियों की कीमतों में आगे भी तेजी बने रहने के आसार हैं। ऐसे में लोगों को प्याज अब महंगा ही मिलने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *