बिगड़ेगा मौसम ; दिल्‍ली समेत देश के कई हिस्‍सों में आंधी तूफान का अलर्ट, इन इलाकों में होगी बारिश

दिल्‍ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्‍सों में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम रोहतक चरखी दादरी झज्जर समेत हरियाणा के अलग अलग हिस्‍सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होगी।

 

नई दिल्‍ली, एजेंसियां। दिल्‍ली एनसीआर समेत देश के कई हिस्‍सों में आंधी तूफान के साथ बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो गुरुग्राम, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर समेत हरियाणा के अलग अलग हिस्‍सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश होगी। यही नहीं दिल्ली/एनसीआर और आसपास के इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ हल्की बारिश हो सकती है। मौमस विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों तक झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान की स्थितियां रहने की आशंका है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक हरियाणा से बांग्लादेश के बीच पूर्व से पश्चिम कम दवाब क्षेत्र बना हुआ है। इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में एक हफ्ते तक लू चलने की संभावना नहीं है। मौसम विज्ञानी देश में पहले से लगाए गए अनुमान से ज्यादा बारिश होने की संभावना जता रहे हैं।

समाचार एजेंसी आइएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो केंद्र शासित प्रदेश के कई हिस्‍सों में गरज चमक के साथ बारिश भी हो सकती है।

मौसम का पूर्वानुमान जारी करने वाली निजी एजेंसी स्‍काईमेट वेदर की मानें तो दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं। वहीं आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि देश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। मध्य और प्रायद्वीपीय भारत में बारिश के दीर्घकालिक अवधि औसत का 106 फीसद होने की की संभावना है। अप्रैल में इसके 99 फीसद की संभावना जताई गई थी। उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में सामान्य से कम बारिश संभव है।

स्‍काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक अगले 24 घंटों के दौरान नगालैंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, लक्षद्वीप, दक्षिण तटीय कर्नाटक और सिक्किम के कुछ हिस्‍सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ भारी बारिश संभव है। ओडिशा, कोंकण, गोवा, मराठवाड़ा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *