तहसील स्तर पर बिजली देनी चाहिए लेकिन कुछ भी नही हो रहा है इसकी शिकायत स्थानीय चेयरमैन ने स्थानीय अधिकारियों से की है और तहसील दिवस में भी की थी
जिला उन्नाव : [ सवांददाता– महेंद्र कुमार ] तहसील हसनगंज नगर पंचायत मोहान मैं भीषण गर्मी में बिजली की आवाजाही निरंतर बनी है बिजली न आने से लोग बहुत परेशान है बिजली विभाग के रोस्टर के अनुसार ग्रामीण इलाकों मैं 18 घंटे बिजली और तहसील स्तर पर 21 घंटे बिजली आनी चाहिए लेकिन विडंबना है कि बिजली 6 घंटे भी निरंतर नही आती है जबकि नगर पंचायत मैं तहसील स्तर पर बिजली देनी चाहिए लेकिन कुछ भी नही हो रहा है इसकी शिकायत स्थानीय चेयरमैन ने स्थानीय अधिकारियों से की है और तहसील दिवस में भी की थी उस पर जिलाधिकारी उन्नाव ने तुरंत संज्ञान मे लेते हुए सुचारू रूप से व्यवस्थित चलाने का आदेश दिया था
लेकिन अधिकारियों की उदासीनता के कारण इस भीषण गर्मी में भी जनता परेशान है बिजली जैसी बुनियादी समस्या का समाधान न होना खुद में एक बड़ी समस्या है और सरकार की उपलब्धियों और मुख्यमंत्री के आदेशो का सीधे सीधे उलंघन है जबकि आने वाले समय में नगर निकाय और नगर पंचायत के चुनाव भी आने वाले है जिसका असर चुनाव पर पड़ सकता है बिजली सुचारू रूप से न आने से लोगो मे आकोर्ष देखने को मिला,