बेन स्टोक्स होंगे इंग्लैंड के नए कप्तान तो गैरी कर्सटन संभालेंगे कोच की जिम्मेदारी

एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार इंग्लैंड टेस्ट टीम के नए कप्तान बेन स्टोक्स होंगे। उनके अलावा टीम के कोच गैरी कर्सटन को चुना गया है। कर्सटन ने इस पद के लिए अपनी सहमति दे दी है। हाल ही में जो रूट से कप्तानी छोड़ दी थी।

 

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। इंग्लैंड टीम को उसका नया टेस्ट कप्तान मिल गया है। इंग्लैंड के आलराउंडर बेन स्टोक्स इंग्लैंड टीम के नए टेस्ट कप्तान होंगे। जब से जो रूट ने टीम की कप्तानी छोड़ी थी तब से इंग्लैंड क्रिेकेट के लिए सबसे बड़ा सवाल था कि अगला कप्तान कौन होगा? इसके लिए बेन स्टोक्स का नाम सबसे आगे और योग्य बताया जा रहा था और अब एक अंग्रेजी वेबसाइट्स की मानें तो बेन स्टोक्स हीं इंग्लैंड के नए टेस्ट कप्तान होंगे। स्टोक्स की नियुक्ति को ईसीबी के नए प्रबंध निदेशक राब की ने मंगलवार को मंजूरी दे दी है। उनके कप्तान बनने के अलावा गैरी कर्सटन को टीम का नया कोच बनाया गया है। उन्होंने अपनी तरफ से इसके लिए सहमति भी दे दी है।

कप्तान के तौर पर स्टोक्स की प्राथमिकता

कप्तान के तौर पर स्टोक्स के पहले निर्णय को लेकर ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि वे स्टुअर्ट ब्रोड और जेम्स एंडरसन की जोड़ी को वापस टीम में लाना चाहते हैं। हालिया वेस्टइंडीज दौरे पर दोनों टीम का हिस्सा नहीं थे और इंग्लैंड को हार का सामना करना पड़ा था।

आपको बता दें कि इंग्लैंड के तीन पूर्व कप्तान भी बेन स्टोक्स को ही इस जिम्मेदारी के लिए उपयुक्त मानते थे। हाल ही में माइकल वान, नासिर हुसैन और माइक अर्थटन ने भी बेन स्टोक्स के नाम की सिफारिश की थी। फिलहाल जो रूट के बाद बेन स्टोक्स से बड़ा कोई भी नाम टीम में नहीं था जो इस जिम्मेदारी को संभाल सके।

 

इससे पहले 15 अप्रैल शुक्रवार को इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया था। उनकी गिनती इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में की जाती है। उन्होंंने अपने 5 साल की कप्तानी में 64 टेस्ट मैच खेले और 27 मैचों में टीम को जीत दिलाई। हालांकि 26 टेस्ट मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा। वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया दौरे में टीम को हार का सामना करना पड़ा था जिसके बाद रूट ने कप्तानी छोड़ने का फैसला लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *