जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्लॉक हसनगंज – भइयालाल रावत ने शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कहा गांव के ग्रामीणो के बच्चे ही प्रार्थमिक विद्यालय में आते हैं जो शिक्षा में कमजोर है उन बच्चों को हम सब अध्यापगणो का कर्तव्य है सबको शिक्षा से मजबूत बनाया जाए – भइयालाल रावत।
आवाज –ए–लखनऊ ~ संवाददाता – महेंन्द्र कुमार
उन्नाव – जनपद के हसनगंज बी.आर.सी.मे अध्यापक व अध्यापिकाओं को उपजिलाधिकारी नवीन चंद्र व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अध्यक्ष ब्लॉक हसनगंज भइयालाल रावत ने शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए कहा की बच्चों के भविष्य के उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए व दुनिया की जानकारी करने के लिए अध्यापको के कार्य में आसानी होगी कागजी अभिलेखों से बेहतर भविष्य होगा आसानी से एक जगह से दूसरे जगह हम जानकारी को उपलब्ध करा सकते हैं हमारे क्षेत्र के मध्य वर्ग के बच्चों के मां-बाप हम लोगों पर जो विश्वास जताते हैं हमें पूर्णतः विश्वास बनाए रखना होगा जो सक्षम है वह प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते हैं गांव के ग्रामीणो के बच्चे ही प्रार्थमिक विद्यालय में आते हैं जो शिक्षा में कमजोर है उन बच्चों को हम सब अध्यापगणो का कर्तव्य है सबको शिक्षा से मजबूत बनाया जाए ।
कहा शिक्षा वह शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतनी तेज दहाड़ेगा उपजिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्यापको को बाटेग गए कुल 50 टैबलेट 298 टैबलेट वितरण होना है बाकी बुधवार को वितरण किए जाने हैं मौके पर उपजिलाधिकारी हसनगंज नवीन चन्द , खण्ड शिक्षाधिकारी श्री सुरेश कुमार, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष-भइयालाल रावत, ए.आर.पी. शैलेन्द्र सिंह, दीपक कुशवाहा, संतोष विश्वकर्मा, महेंद्रपाल सिंह, कमल, व गजेश मिश्रा,नीरज, विमल कुमार वन्दना सिंह, वन्दना मौर्या,मोहनी, कार्यालय सहायक अमरेन्द्र सिंह समेत सैकड़ों लोग रहे उपस्थित।