बॉयलर ट्यूब में रिसाव होने पर कर्मचारियों ने तत्काल इसकी जानकारी परियोजना प्रबंधन को दी। काफी देर तक प्रयास किया गया इसके बाद भी जब रिसाव बंद नहीं हुआ तो मरम्मत के लिए बॉयलर ट्यूब को बंद कर दिया गया।
रायबरेली, एनटीपीसी विद्युत तापीय परियोजना की इकाई नंबर दो के बॉयलर में रिसाव होने के चलते उसे मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। शेष पांच इकाइयों से विद्युत उत्पादन का कार्य लिया जा रहा है।
मरम्मत के बाद बहाल किया जाएगा विद्युत उत्पादनकाफी प्रयासों के बावजूद भी रिसाव ना बंद होने के बाद प्रबंधन ने इसे मरम्मत के लिए बंद करा दिया गया। बॉयलर का तापमान घटने के बाद इसके मरम्मत का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। इस तरह से एनटीपीसी परियोजना में इस समय 1240 मेगा वाट बिजली का उत्पादन हो रहा है। परियोजना के जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि बॉयलर में तकनीकी खामी के चलते मरम्मत के लिए बंद किया गया है। जिसकी मरम्मत कराकर जल्द ही विद्युत उत्पादन का कार्य फिर से शुरू कर दिया जाएगा।