ब्रेट ली को लगता है कि विलियमसन अपने दृष्टिकोण में थोड़ा अधिक रूढ़िवादी हैं जबकि भारतीय कप्तान कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के कप्तान अटैक के लिए सही समय का इंतजार करते हैं।
दुबई, एएनआइ। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी शैली पर अपना विचार व्यक्त किया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन के एजेस बाउल, मैदान में डब्ल्यूटीसी के फाइनल खेला जाएगा। ली को लगता है कि विलियमसन अपने दृष्टिकोण में थोड़ा अधिक रूढ़िवादी हैं, जबकि भारतीय कप्तान कोहली एक आक्रामक कप्तान हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने यह भी बताया कि न्यूजीलैंड के कप्तान अटैक के लिए सही समय का इंतजार करते हैं।
आइसीसी के एक मीडिया रीलिज में कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी को लेकर ब्रेट ली ने कहा, ‘हां, वे अलग हैं। केन बहुत अधिक रूढ़िवादी हैं। उनके पास शानदार क्रिकेट ब्रेन है। मैंने हाल ही में केन के साथ काफी समय बिताया और इसका काफी आनंद लिया। मैं उनके धैर्य का कायल हूं। इसलिए मैंने कहा कि वह बोरिंग कप्तान नहीं हैं। वह एक रूढ़िवादी कप्तान है, लेकिन जरूरत पड़ने पर अटैक करते हैं। वह ऐसा तब करते हैं, जब उन्हें लगता है कि यह सही है। उनका धैर्यवान होना उनके और उनकी टीम के अच्छा साबित होता है। दूसरे ओर अगर आप कोहली को देखें तो वे एक आक्रामक कप्तान है।’
ली ने कहा कि चूंकि दोनों कप्तान अलग हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि जून में होने वाला डब्ल्यूटीसी फाइनल कौन जीतता है? उन्होंने कहा, ‘ दोनों में से किसी कप्तानी शैली कौन सही या गलत है इसका कोई जवाब नहीं है क्योंकि मैं रूढ़िवादी और आक्रामक कप्तानों की कप्तानी में खेला हूं, लेकिन यह देखना शानदार होगा कि कौन बाजी मारेगा। दोनों के पार अद्भुत क्रिकेट ब्रेन है और इसका मैं सम्मान करता हूं। ऐसे में यह देखना काफी रोमांचक होगा कि कौन बाजी मारता है।’ बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड पहुंच गई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम पहले से ही वहां है और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है।