लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी की बल्कि ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सेमीफाइनल से पहले यह लग रहा था कि पाकिस्तान का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 विश्व कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट के हरा दिया। नॉक आउट मुकाबलें में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 4 विकेट पर 152 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने तीन विकेट खोकर 153 रन बना लिए। लड़खड़ाते हुए सेमीफाइनल में पहुंची पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ न सिर्फ बेहतरीन गेंदबाजी की बल्कि ओपनिंग जोड़ी ने शतकीय साझेदारी कर जीत की नींव रखी। सेमीफाइनल से पहले यह लग रहा था कि पाकिस्तान का सफर सिर्फ ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो जाएगा।
पहले मैच में भारत से मिली हारसुपर-12 के पहले मुकाबले में पाकिस्तान का मुकाबला भारत से हुआ। 23 अक्टूबर को खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए। जवाब में उतरी भारतीय टीम की शुरूआत खराब रही। तीन विकेट जल्द खो देने से एक समय मैच पाकिस्तान के पक्ष में था, लेकिन कोहली और पांड्या की साझेदारी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए भारत को 4 विकेट से जीत दिलाई।
जिम्बाब्वे ने किया था उलटफेर27 अक्टूबर को पाकिस्तान का मुकाबला अंडर डॉग मानी जा रही टीम जिम्बाब्वे से हुआ। जिम्बाब्वे ने पहले बैटिंग करते हुअ 129 रन बनाए। इस कम स्कोर का पीछ करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने खराब शुरूआत की। जल्दी-जल्दी विकेट खो से पाकिस्तान पर दबाव बढ़ता गया और पाकिस्तान 1 रन से मैच हार गया।
नीदरलैंड के खिलाफ जीतकर की वापसीदो मैच हारने के बाद आलोचना झेल रही पाकिस्तान ने वापसी की और नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया। यहां से उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को हराना था। साथ ही ग्रुप-2 में उलटफेर होने की उम्मीद करनी थी।
साउथ अफ्रीका को 33 रन से हरायाजीत की पटरी पर लौटी पाकिस्तान ने बारिश से बाधित मैच में साउथ अफ्रीका को 33 रन से हराया। इसके साथ ही अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा। अब उसे बांग्लादेश को हराना था।
नीदरलैंड की जीत से पाकिस्तान पहुंचा सेमीफाइनल मेंसाउथ अफ्रीका को हराने के बाद पाकिस्तान टीम, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे जोश से उतरी। लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पांच विकेट से हरा दिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्योंकि नीदरलैंड ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 13 रन हरा दिया था।