भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों से आनलाइन फार्म भरने को कहा, आज 2135 भारतीयों को वापस लाया गया

रूस और यूक्रेन के बीच छिड़े युद्ध का रविवार को 11वां दिन हैं। यूक्रेन के कई शहरों में तेज हो रहे हमलों के बीच अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं। भारतीय छात्रों की निकासी को लेकर दूतावास ने नई एडवाएजरी जारी की है।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। यूक्रेन में तेज होते हमलों के बीच भारत सरकार वहां से अपने छात्रों को निकालने में लगी हुई है। भारतीय छात्रों की निकासी को लेकर सरकार द्वारा ‘आपरेशन गंगा’ चलाया जा रहा है। इसके साथ ही यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने रविवार को उन सभी भारतीयों से अभी भी संघर्षग्रस्त देश में फंसे हुए हैं और तत्काल आधार पर आनलाइन फार्म भरने के लिए कहा है।

दूतावास ने अपने एक ट्वीट में कहा कि सभी भारतीय नागरिक जो अभी भी यूक्रेन में रह रहे हैं, उनसे अनुरोध है कि वे संलग्न गूगल फार्म में निहित विवरण तत्काल आधार पर भरें। सुरक्षित रहें और मजबूत बनें। गूगल फार्म में मांगे गए विवरण नाम, ई-मेल, फोन नंबर, वर्तमान प्रवास का पता, पासपोर्ट विवरण, लिंग और उम्र हैं। दूतावास ने गूगल फार्म में यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मौजूदा लोकेशन भी बताने को कहा है। फार्म में स्थानों की एक सूची प्रदान की गई है और उसमें से स्थान का चयन करने का विकल्प दिया गया है।

आनलाइन फार्म में उल्लिखित स्थान चर्कासी, चेर्निहाइव, चेर्नित्सि, निप्रॉपेट्रोस, डोनेट्स्क, इवानो-फ्रैंकिव्स्क, खार्किव, खेरसान, खमेलनित्स्की, किरोवोग्राद, कीव, लुहान्स्क, ल्विव, मायकोलाइव और ओडेसा हैं। सूची में पोल्टावा, रिव्ने, सुमी, टेरनोपिल, विनित्स्या, वोलिन, जकारपट्ट्या, जापोरोज़्ह्या और जाइटामिर भी शामिल हैं।

हंगरी स्थित भारतीय दूतावास ने भी जारी की एडवाइजरी

हंगरी में भारतीय दूतावास ने भी एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने महत्वपूर्ण सूचना के साथ लिखा कि भारतीय दूतावास ने आज आपरेशन गंगा उड़ानों का अपना अंतिम चरण शुरू किया है। अपने वालंटियर के आवास (दूतावास द्वारा व्यवस्थित के अलावा) में रहने वाले सभी छात्रों से अनुरोध किया जाता है कि वे हंगरी सिटी सेंटर राकोजी यूटी 90 (Rakoczi Ut 90) बुडापेस्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचें।

यूक्रेन ने नागरिक विमानों के लिए बंद किया अपना हवाई क्षेत्र

बता दें कि भारत रोमानिया, पोलैंड, हंगरी, स्लोवाकिया और मोल्दोवा से अपने नागरिकों को वापस ला रहा है। ये सभी छात्र यूक्रेन के कई शहरों में रहे थे। युद्ध शुरू होते ये छात्र यूक्रेन से लगते बार्डर देशों पर आ गए हैं। रूस द्वारा सैन्य अभियान शुरू करने के बाद यूक्रेन ने नागरिक विमानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है।

63 उड़ानों से अब तक 13 हजार से अधिक भारतीय आए वापस

विदेश मंत्रालय (MEA) के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने शनिवार को कहा कि निकासी मिशन आपरेशन गंगा के तहत 63 उड़ानों में 13,300 से अधिक भारतीयों को घर वापस लाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि भारत का मुख्य ध्यान पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर से लगभग 700 भारतीय छात्रों को निकालने पर है, जहां बमबारी और हवाई हमले तेज होते जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *