अमेरिका में भारतीय मूल की पांच साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या करने वाले 35 वर्षीय अमेरिकी शख्स को कोर्ट ने दोषी करार दिया है। यह घटना अमेरिकी राज्य लुइसियाना में मार्च 2021 में घटित हुई थी।
ह्यूस्टन, पीटीआई। अमेरिकी राज्य लुइसियाना में 2021 में पांच वर्षीय भारतीय मूल की लड़की की गोली मार कर हत्या करने के मामले में 35 वर्षीय अमेरिकी व्यक्ति को दोषी पाया गया है। पांच वर्ष की माया पटेल 20 मार्च, 2021 को श्रेवेपोर्ट में अपने होटल के कमरे में खेल रही थी। इसी दौरान उसके सिर में गोली लगी। अस्पताल में तीन दिन जिंदगी और मौत के बीच जूझने के बाद उसकी मौत हो गई। इस मामले में स्मिथ नाम के व्यक्ति को जल्द ही अदालत द्वारा सजा दी जाएगी।
माया के सिर में लगी गोलीश्रेवेपोर्ट टाइम्स के अनुसार, जिला न्यायाधीश ने पटेल की मौत के मामले में पिछले सप्ताह जोसेफ ली स्मिथ को हत्या का दोषी करार दिया। इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत ने पाया कि घटना के दिन जोसेफ की विमल और स्नेहल पटेल के स्वामित्व वाले होटल के पार्किंग स्थल में किसी अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया।
दोषी करार स्मिथ ने झगड़े में अन्य व्यक्ति पर गोली चलाई। यह गोली माया की मां को छूकर निकलने के बाद माया के सिर में जाकर अटक गई, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।