भारत की बेंचस्ट्रेंथ देखकर जलने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी ने बताया इस टीम की तरफ से कौन करेगा बेस्ट प्रदर्शन,

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रसेल अर्नाल्ड ने इस टीम की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर टिप्पणी की और कहा कि मुझे टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ से जलन होती है। उनके मुताबिक भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है।

 

नई दिल्ली, श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया के मुख्य खिलाड़ी जैसे कि विराट कोहली, रोहित शर्मा, रिषभ पंत, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह बेशक ना गए हों, लेकिन फिर भी ये टीम मजबूत नजर आती है। शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका को उनकी धरती पर हराने का पूरा दमखम रखती है। अब श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रसेल अर्नाल्ड ने इस टीम की बेंच स्ट्रेंथ को लेकर टिप्पणी की और कहा कि, मुझे टीम इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ से जलन होती है। उनके मुताबिक भारत की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है। आपको बता दें कि, शिखर धवन इस मैच में पहली बार टीम इंडिया की वनडे में कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

श्रीलंका दौरे पर जो 20 सदस्यीय टीम गई है उसमें काफी सारे युवा खिलाड़ियों को आइपीएल में और घरेलू स्तर पर किए गए प्रदर्शन के आधार पर टीम में शामिल किया गया है। नितीश राणा, संजू सैमसन, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, रितुराज गायकवाड़, चेतन सकारिया, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी इस टीम का हिस्सा हैं। रसेल ने हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए कहा कि, मुझे काफी जलन होती है कि भारत के पास ऐसे क्रिकेटर हैं। यहां तक की श्रीलंका दौरे पर जो टीम आई है उनसे पास भी काफी अनुभव है। शिखर धवन काफी अनुभवी हैं और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या व क्रुणाल पांड्या के पास भी काफी अनुभव है। स्पिनरों की बात करें तो कुलदीप यादव और चहल भी बेहद अनुभवी है।

वहीं इस क्रिकेट सीरीज में श्रीलंका और भारत की तरफ से कौन खिलाड़ी सबसे बेस्ट प्रदर्शन कर सकता है, इसके बारे में भी रसेल ने बताया। उन्होंने कहा कि, भारत के लिए मैं आउट ऑफ बॉक्स जाते हुए शिखर धवन और हार्दिक पांड्या को छोड़कर पृथ्वी शॉ का चयन करा दूंगा। वहीं श्रीलंका की तरफ से मुझे लगता है कि, अविष्का फर्नांडो का सबसे अच्छा प्रदर्शन होगा। मुझे इस बात की उम्मीद है कि, ये खिलाड़ी मुझे निराश नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *