गंभीर के मुताबिक खिलाड़ियों का लक्ष्य भारत के लिए खेलना हो सकता है लेकिन आइपीएल के दौरान उनका पूरा ध्यान अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलने पर हो। उन्होंने कहा कि आइपीएल भारत के लिए खेलने का मंच नहीं है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। कोलकाता नाइट राइडर्स को दो बार आइपीएल चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी दे डाली। गंभीर का ये संदेश उन खिलाड़ियों के लिए है जिन्हें अभी टीम में शामिल किया है और जिन्हें आइपीएल नीलामी के जरिए टीम में लाया जाएगा। गंभीर ने बैकस्टेज विद बोरिया में बात करते हुए कहा कि जो खिलाड़ी उनकी फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे वो भारत के बारे में खेलने के लिए नहीं सोचें, क्योंकि ये ईमानदारी नहीं होगी।
गंभीर ने कहा कि जब मैं आइपीएल में कप्तान था तब मैं हमेशा कहता था कि मैं ऐसे खिलाड़ी को नहीं चहता जो भारत के लिए खेलने के बारे में सोच रहे हों। मैं ऐसे खिलाड़ियों को चाहता हूं जो फ्रेंचाइजी के लिए खेलने के बारे में सोचे। भारत के लिए खेलना सिर्फ एक बाय प्रोडक्ट है। उन्होंने कहा कि यदि आप भारत के लिए खेलने के बारे में सोचते हैं और आप यह कहना शुरू करते हैं कि लखनऊ मुझे भारत के लिए खेलने के लिए मंच देता है, तो आप फ्रेंचाइजी के साथ बेईमानी कर रहे हैं। लेकिन अगर आप लखनऊ के लिए खेलते हैं और इसे लखनऊ के लिए डिलीवर करते हैं तो अंत में आप भारत के लिए खेलेंगे।
गौतम गंभीर ने खिलाड़ियों से मांग की कि आइपीएल के दौरान वो अपना पूरा ध्यान इसी पर केंद्रित करें। गंभीर के मुताबिक खिलाड़ियों का लक्ष्य भारत के लिए खेलना हो सकता है, लेकिन आइपीएल के दौरान उनका पूरा ध्यान अपनी फ्रेंचाइजी के लिए ही खेलने पर हो। उन्होंने कहा कि आइपीएल भारत के लिए खेलने का मंच नहीं है। आइपीयएल दुनिया के सामने अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच है और खिलाड़ियों को इसी तरह से सोचना चाहिए। आपको बता दें कि लखनऊ फ्रेंचाइजी ने गौतम गंभीर को आइपीएल 2022 के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है।