बाबर आजम और मो. रिजवान भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। वैसे बाबर आजम को कमाल की फॉर्म में हैं लेकिन रिजवान का फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं है लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। एशिया कप 2022 का खिताब टीम इंडिया को अगर अपने नाम करना है तो इस राह में सबसे बड़ी बाधा पाकिस्तान की टीम ही है जो टी20 टीम की रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है। भारत को एशिया कप के इस सीजन में अपने अभियान का आगाज भी बाबर आजम की टीम के खिलाफ ही 28 अगस्त को करना है और इस टीम को कमजोर आंकना भारत के लिए कहीं से भी सही नहीं होगा। टी20 वर्ल्ड कप 2021 में हम देख ही चुके हैं कि पाकिस्तान के किस तरह से चौंकाते हुए विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम को 10 विकेट से हराने में सफलता हासिल की थी और पाकिस्तान के दो बल्लेबाजों ने नाबाद रहते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी थी।
बाबर आजम और मो. रिजवान हैं भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा
एक बार फिर से वही दोनों बल्लेबाज यानी कप्तान बाबर आजम और मो. रिजवान भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा होंगे। वैसे बाबर आजम को कमाल की फॉर्म में हैं, लेकिन रिजवान का फॉर्म ज्यादा अच्छा नहीं है, लेकिन वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच को पलट सकते हैं। वैसे बाबर आजम और मो. रिजवान का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के खिलाफ रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों बल्लेबाजों ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक सिर्फ एक-एक मैच ही खेले हैं।
टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में पहले नंबर पर मौजूद बाबर आजम और तीसरे नंबर पर मौजूद मो. रिजवान ने भारत के खिलाफ खेले एक-एक टी20 मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली है। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग मैच में दोनों ने भारत के खिलाफ खेला था और उसके बाद अब जाकर उन्हें इस टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने भारत के खिलाफ खेले एक टी20 मैच में नाबाद 68 रन की पारी खेली थी तो वहीं मो. रिजवान ने नाबाद 79 रन की पारी खेली थी। उस मैच में भारतीय टीम के गेंदबाज इन दोनों बल्लेबाजों को आउट तक नहीं कर पाए थे। एक बार फिर से टीम इंडिया को इन दोनों बल्लेबाजों के खिलाफ शानदार रणनीति के साथ मैदान पर उतरने की जरूरत होगी।