भारत सहित दुनिया के कई हिस्सों में ठप हुआ WhatsApp, डेढ़ घंटे बाद शुरू हुईं सेवाएं

रिपोर्ट से पता चला है कि मेटा का मैसेजिंग ऐप WhatsApp काम नहीं कर रहा है। बता दें कि कल शाम 3 बजे से वॉट्सऐप डाउन है। आज यानी 25 अक्टूबर को ऐप में वेब वर्जन ने भी काम करना बंद कर दिया है।

 

नई दिल्ली, टेक डेस्क।  मेटा के वॉट्सऐप की सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई हैं। ऐसी खबरें हैं कि उपयोगकर्ताओं को मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर संदेश भेजने या प्राप्त करने में दिक्कत हो रही है। हांलाकि धीरे-धीरे सेवाएं बहाल हो रही है। इसकी बहाली दोपहर 2.15 बजे शुरू हुई।

बता दें कि ऐप दुनिया भर में दोपहर के बाद से काम नहीं कर रहा था और इसे अब तक के सबसे बड़े आउटेज के रूप में देखा जा रहा है। मेटा ने कहा है कि वह जल्द से जल्द सेवाओं को पूरी तरह से रिस्टोर करने की कोशिश कर रहा है।

यूजर्स को हो रही परेशानीमेटा की मैसेजिंग सेवा WhatsApp कल शाम से ही ठीक से काम नहीं कर रही है। Downdetector ने जानकारी दी है कि भारत के कई हिस्सो में यूजर्स वॉट्सऐप आउटेज का सामना कर रहे हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप के वेब वर्जन ने भी काम करना बंद कर दिया है।

jagran

मल्टीपल यूजर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मैसेजिंग सर्विस वॉट्सऐप दोपहर बाद से बाधित है। टूल डाउन डिटेक्टर ने दोपहर 12.07 बजे वॉट्सऐप पर असामान्य रूप से उठने वाली समस्याओं को ट्रक करना शुरू किया। दोपहर 1 बजे तक ऐसी हजारों रिपोर्टों को सूचीबद्ध किया गया था। आपको बता दें कि वॉट्सऐप का स्वामित्व मेटा के पास है, जो फेसबुक और इंस्टाग्राम का भी मालिक है।

कई देशों में हुई समस्यामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इटली और तुर्की के सोशल मीडिया यूजर्स ने भी संदेश नहीं भेज पाने के बारे में पोस्ट किया है। उधर मेटा ने कहा है कि वह सेवा को फिर से रिस्टोर करने पर विचार कर रहा है। मेटा के एक प्रवक्ता ने कहा, “हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए वॉट्सऐप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं।

ट्विटर पर बन रहा मजाकट्विटर और अन्य प्लेटफॉर्म पर हैशटैग #WhatsAppDown के साथ एक मीम फेस्ट शुरू हुआ। कई यूजर्स ने कहा कि उन्हें पहले लगा कि उनकी इंटरनेट सेवा में समस्या है। इसके साथ ही यूजर्स ने कई मीम्स शेयर किए है, जिसमें वॉट्सऐप के डाउन होने पर काफी मजाक उठाया जा रहा है। आइये कुछ मीम्स पर नजर डालते हैं।

jagran

jagran

मेटा ने दिया बयानमेटा ने इस आउटरेज की जिम्मेदारी लेते हुए बयान दिया है कि हम जानते हैं कि कुछ लोगों को संदेश भेजने में समस्या हो रही है और हम जल्द से जल्द सभी के लिए वॉट्सऐप को बहाल करने के लिए काम कर रहे हैं। बता दें कि ये कंपनी वॉट्सऐप के अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम की भी मालिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *