आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में भुवी ने 3 ओवर में 13 की इकानामी रेट से 39 रन लुटाए और भारत के लिए घातक हो रहे कैमरन ग्रीन के रूप में एकमात्र विकेट लिया था। इस एक विकेट के साथ उन्होंने नया वर्ल्ड रिकार्ड बना डाला।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी गेंदबाजी को लेकर काफी चर्चा में हैं। भुवी टी20 में भारत के लिए 19वें ओवर में भारत के लिए काफी घातक साबित हो रहे थे और उनकी वजह से टीम को हार मिली रही थी। वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में भी 19वें ओवर में 16 रन लुटाकर उन्होंने टीम इंडिया की हार तय की थी। इसके बाद दूसरे मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन से ड्राप कर दिया गया था, लेकिन तीसरे मैच में उनकी वापसी हुई।
भुवी ने बना डाला नया वर्ल्ड रिकार्ड, एंड्रयू टे को छोड़ा पीछे
आस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद में खेले गए तीसरे मैच में भुवी ने 3 ओवर में 13 की इकानामी रेट से 39 रन लुटाए और भारत के लिए घातक हो रहे कैमरन ग्रीन के रूप में एकमात्र विकेट लिया था। भुवी ने बेशक इस मैच में भी रन लुटाए, लेकिन इस एक विकेट के दम पर उन्होंने एक नया वर्ल्ड रिकार्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया। भुवनेश्वर कुमार अब T20I में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड एंड्रयू टे के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 2021 में एक कैलेंडर वर्ष में 31 विकेट लिए थे, लेकिन भुवी ने इस साल में 32 विकेट लेकर उन्हें पीछे छोड़ दिया है।
भारत की बात करें तो अब भुवी भारत की तरफ से एक कैंलेडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में पहले नंबर पर हैं जबकि दूसरे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं। बुमराह ने साल 2016 में कुल 16 विकेट लिए थे तो वहीं ओवरआल बुमराह एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। इस मामले में मुस्ताफिर रहमान भी बुमराह के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं जिन्होंने साल 2021 में 28 विकेट चटकाए थे।
एक कैलेंडर वर्ष में T20I में एक तेज गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट (पूर्ण सदस्य)
32 विकेट – भुवनेश्वर कुमार, 2022
31 विकेट – एंड्रयू टे, 2021
28 विकेट – जसप्रीत बुमराह, 2016
28 विकेट – मुस्तफिजुर रहमान, 2021
28 विकेट – जोशुआ लिटिल, 2022