भूमाफिया का आतंक” गरीब का गिराया घर : पुलिस मौन

प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड को अर्जी देकर अपनी संपत्ति और परिवार की रक्षा की गुहार लगाई किंतु थाना प्रभारी से कोई मदद नही मिली है । जिससे विपक्षियों के हौसले और बुलंद है और पीड़ित डरा-सहमा हुआ है जबकि पीड़ित के साथ हो रहे घोर अन्याय को लेकर ग्रामीणों में खौफ व दहशत व्याप्त है
बहराइच : सवाददाता – सन्तोष सिंह ) जरवल कस्बे में अनवर भू माफिया का आतंक, भूमाफिया को योगी बाबा के बुलडोजर का बिल्कुल नहीं है डर आप को बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के जनपद बहराइच के ग्रामीण क्षेत्र थाना जरवल कस्बा में भू माफिया का एक संगीन मामला सामने आया है। पीड़ित अहमद पुत्र भुशैली निवासी जामा मस्जिद जरवल रोड जनपद बहराइच अपने बेटे बहू सहित परिवार के साथ खेत की ज़मीन पर मकान बना कर  दुकान धंधा चलाकर  परिवार का पालन पोषण करता था । उक्त ज़मीन का वाद माननीय सिविल न्यायालय में विचाराधीन था उसके बावजूद विपक्षी अनवर खान पुत्र रियासत खान,कमाल अहमद पुत्र कफील अहमद ,असलम पुत्र सलीम खान निवासी मोहल्ला बैरकाज़ी जरवल कस्बा थाना जरवल रोड ने पीड़ित के ज़मीन पर बने मकान एवं दुकान को दिनांक 3 जनवरी 2024 को अपने साथियों सहित देर रात में मौके पर आकर जेसीबी से पीड़ित का मकान एवं दुकान गिराकर धराशाही करके मलबे में तब्दील कर दिया
पीड़ित का हैंडपुम्प एवं चक्की आदि को जबरदस्ती अपने साथ उठा ले गए । पीड़ित ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रभारी निरीक्षक थाना जरवल रोड को अर्जी देकर अपनी संपत्ति और परिवार की रक्षा की गुहार लगाई किंतु थाना प्रभारी से कोई मदद नही मिली है । जिससे विपक्षियों के हौसले और बुलंद है और पीड़ित डरा-सहमा हुआ है जबकि पीड़ित के साथ हो रहे घोर अन्याय को लेकर ग्रामीणों में खौफ व दहशत व्याप्त है ,जिस कारण ग्रामीण आक्रोशित हैं । इस मुद्दे पर कभी भी पीड़ित और उसके परिवार को जानमाल का बड़ा नुकसान होने की आंशका बनी हुई  हैं। पुलिस पीड़ित को सुरक्षा एवं सांत्वना देकर सूबे के मुखिया योगी बाबा की जीरो टॉलरेंस को बरकरार रखने की दिशा में कार्य करेगी कि पुराने ढर्रे को ढकेलते हुए पीड़ित के परिवार पर ही पुलिसिया जुर्म ढहाती रहेगी । भूमाफिया अपना राज कायम करते रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *