भ्रष्टाचार सूचकांक में भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान का हाल बहुत खराब है। बता दें कि पाकिस्तान इस समय 140वें स्थान पर रैंक कर रहा है। वहीं श्री लंका 102 पर बोलविया 128वें केनिया 128 माली 136वें और रूस 136 वें स्थान पर रैंक कर रहा है।
नई दिल्ली, वैश्विक भ्रष्टाचार धारणा सूचकांक में भारत की स्थिति बहुत खराब बनी हुई है। बता दें कि 180 देशों और क्षेत्रों में भारत 85वें स्थान पर है। भारत की रैंक को सुधारने के लिए केंद्र, राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ने सुप्रीम कोर्ट से विशेषज्ञ समितियों का गठन करने का निर्देश देने की मांग की थी।
बता दें कि इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दिया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश उदय यू ललित की अध्यक्षता वाली पीठ ने याचिका खारिज कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि याचिकाकर्ता इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी को एक अभ्यावदेन दायर कर सकता है।
याचिकाकर्ता ने विशेषज्ञ समितियों के गठन करने और रिश्वतखोरी, काले धन की उत्पत्ति आदि को खत्म करने के लिए कदम उठाएं जाने की मांग की थी। सुनवाई के दौरान, सीजेआइ ने टिप्पणी की, “हम भ्रष्टाचार को कैसे खत्म करते हैं? हम कानून आयोग से इस मामले को देखने के लिए कहते हैं और फिर क्या? हमारे पास पहले से ही विशेष कानून हैं।”
मानवाधिकारों के उल्लंघन की ओर जा रहा है और जीवन की गुणवत्ता को खराब करता जा रहा है। भ्रष्टाचार देश में अलगाववाद, आतंवाद, नकस्लवाद, कट्टरवाद, जुआ, तस्करी, अपहरण, मनी लॉन्ड्रिंग, जबरन वसूली, और अन्य जैसे संगठित अपराध को बढ़ावा दे रहा है।