दोनों गाड़ी इटावा नवीन मंडी जा रही थीं। सराय जलाल ओवरब्रिज पर खड़ी पिकअप गाड़ी में कटहल का लदान किया गया था। पीछे से तेज रफ्तार से आकर भिड़ने वाली पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
कानपुर-आगरा सिक्सलेन हाईवे के सराय जलाल ओवरब्रिज पर मंगलवार सुबह कटहल से लदी खड़ी पिकअप गाड़ी में पीछे से बकेवर की ओर से आ रही आम से भरी पिकअप गाड़ी की भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में एक पिकअप गाड़ी के चालक और उसके 11 वर्षीय पुत्र सहित 10 लोग गंभीर घायल हो गए ! पीछे से आ रही पिकअप गाड़ी में लखनऊ में आम का लदान किया गया था। दोनों गाड़ी इटावा नवीन मंडी जा रही थीं। सराय जलाल ओवरब्रिज पर खड़ी पिकअप गाड़ी में कटहल का लदान किया गया था। पीछे से तेज रफ्तार से आकर भिड़ने वाली पिकअप गाड़ी का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
दुर्घटना में ग्राम नगला परमंदी निवासी पिकअप ड्राइवर गुड्डू पुत्र रामौतार उनका 11 वर्षीय पुत्र सीनू, कूकेपुरा के संतोष पुत्र मेवाराम, बिजाैली बकेवर के यदुवीर पुत्र दिवारीलाल, विद्यासागर पुत्र करौली, लल्ला सिंह पुत्र छोटेलाल, रायपुर लखनऊ निवासी धीरज पुत्र राजू, सराय जलाल इकदल निवासी रामनारायन पुत्र सीताराम, नगला भजू बकेवर के जगदीश पुत्र लक्ष्मन, करवा बुजुर्ग बकेवर के श्याम सिंह पुत्र रामेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। इकदिल थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण लाल पटेल ने बताया कि दो पिकअप गाड़ियोें में भिड़ंत हुई है। इनमें घायल होने वाले 10 लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया था। वहां तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि सात लोगों का उपचार चल रहा है।