उन्नाव की धरती नेवरना पर पासी समाज व बहुजन समाज की एकता दिखाई दी और उदिया खेड़ा से पैदल चलकर किले तक सभी लोगो ने महाराजा माहे पासी अमर रहे के नारे लगाते हुए आए और किले के ऊपर लगभग 50फूट ऊंचे चढ़कर नारे लगाए।
आवाज –ए–लखनऊ संवाददाता महेन्द्र कुमार
उन्नाव जिले के थाना क्षेत्र अचलगंज के अन्तर्गत नेवरना में स्थित महाराजा माहे पासी के किले को लेकर मोनू रावत की अध्यक्षता में सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें लगभग हजारों की संख्या में लोग सामिल हुए जिसमें माहे पासी के किले को बहुजन समाज के लोगो ने एतिहासिक धरोहर किला को सुरक्षित रखने के सम्बन्ध में चर्चाएं हुई जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में अनोद रावत जी कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष, सुनील रावत जिला पंचायत सदस्य पुरवा, समाज वादी पार्टी से राजकुमार रावत पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोहा, गिरीश रावत पूर्व जिलाध्यक्ष, अरविंद राजवंशी जी मंडल अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी, विशाल गौतम जी पूर्व जिला अध्यक्ष भीमआर्मी, भारतीय जनता पार्टी एक केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर जी की प्रतिनिधि अनीता रावत जी और बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओ तथा सभी पार्टी के कार्यकर्ताओ ने बड़ चढ़ कर हिस्सा लिया
और जिसमे सभी लोगो ने किले को सरकार के द्वारा महाराजा माहे पासी के किले को पर्यटन स्थल बनवाने की मांग की और काभी समय से 26फरवरी को कायक्रम होता चला आ रहा था और इसमें सरकार की तरफ से किले के लिए पैसा भी आता था लेकिन अब बंद हो गया है आपको बता दें कि अनोद रावत जी कल्याण मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किले की सफाई लिए इक्कीस हजार रूपए देने को कहा वही दूसरी ओर आजाद समाज के मण्डल अध्यक्ष अरविन्द राजवंशी ने महाराजा माहे पासी जी की मूर्ति देने को कहा और मोनू रावत ने कहा कि हम अपने समाज की धरोहर के लिए मेरे प्राण भी दाव पर लग जाय तो मैं पिछे नही हटूंगा और सभी लोगो ने अगले 26फरवरी को मेला का अयोजन होने को कहा। उन्नाव की धरती नेवरना पर पासी समाज व बहुजन समाज की एकता दिखाई दी और उदिया खेड़ा से पैदल चलकर किले तक सभी लोगो ने महाराजा माहे पासी अमर रहे के नारे लगाते हुए आए और किले के ऊपर लगभग 50फूट ऊंचे चढ़कर नारे लगाए जिसमे मुख्य रूप से मुकेश लोधी,बीरेंद्र कुमार,रंजीत पाल,नरेंद्र रावत, अंकित रावत,पवन रावत,सुरेश रावत, सरवन रावत,दिनेश पाल,अमरसिंह यादव,अवधेश यादव, आशीष कुमार रावत अमन यादव, अमरेस यादव पवन यादव विजय चौरसिया वा बहुत सारे लोगो ने इस कार्यक्रम होने में सहयोग किया।