एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि घटना करीब एक बजे हुई थी। लुटेरा सीसी फुटेज में कैद हो गया था। पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की। एक नंबर मिला। नंबर के आधार पर बदमाश रमजानी की लोकेशन क्षेत्र स्थित एक पार्लर में मिली।
लखनऊ, बालागंज के मेहता विहार में बदमाश ने बुधवार दोपहर झपट्टा मारकर सुमन कनौजिया की चेन लूट ली। इसके बाद एक महिला की मदद से ज्वैलर्स के यहां 15 हजार में बेचकर पार्लर पहुंच गया। बदमाश पार्लर में मसाज करा रहा था तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया। इसके बाद ज्वैलर्स को गिरफ्तार कर घटना का राजफाश कर दिया। पुलिस ने लूटी गई चेन के साथ ही 3500 रुपये भी बरामद किए हैं।
मेहता विहार कालोनी में रहने सुरेंद्र कनौजिया की पत्नी सुमन ने बताया कि जब तक आस पड़ोस के लोग दौड़े लुटेरा भाग निकला। चौकी प्रभारी बालागंज अनिल सिंह तोमर ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरे खंगाले, जिसमें लुटेरा और उसका दिख गया। घटना की जानकारी आलाधिकारियों के आदेश पर बदमाश को पकड़ने के लिए एसीपी चौक आइपी सिंह के निर्देशन में टीम गठित की।
इसके बाद इंस्पेक्टर ठाकुरगंज हरिशंकर चंद, बालागंज चौकी प्रभारी अनिल सिंह और टीम ने ताबड़तोड़ दबिश देनी शुरू की। करीब दो घंटे बाद पुलिस टीम ने फुटेज के आधार पर लुटेरे और उसके साथी को दबोच लिया। एडीसीपी पश्चिम चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार लुटेरों में यासीनगंज सआदतगंज का रमजानी और रामनगर बालागंज का रहने वाला ज्वैलर्स गोपाल सोनी है। दोनों के पास से सुमन की लूटी गई चेन के अलावा 3500 रुपये बरामद कर लिए गए हैं।
पार्लर से लुटेरे रमजानी को पुलिस ने दबोचाः एडीसीपी पश्चिम ने बताया कि घटना करीब एक बजे हुई थी। लुटेरा सीसी फुटेज में कैद हो गया था। पुलिस टीम ने पड़ताल शुरू की। एक नंबर मिला। नंबर के आधार पर बदमाश रमजानी की लोकेशन क्षेत्र स्थित एक पार्लर में मिली। पुलिस टीम ने छापेमारी की तो पार्लर में रमजानी मसाज कराते मिला। इसके पहले उसने चेहरे पर फेशियल कराने के सात ही बाल कटाए थे। पुलिस टीम रमजानी को पकड़क थाने ले गई। पूछताछ में पता चला कि एक महिला के माध्यम से ज्वैलर्स गोपाल को 15 हजार रुपये में बेचा था। इसके बाद रमजानी ने शराब पी कुछ खरीदारी की और फिर पार्लर जाकर मसाज करा रहा था।