प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मनी लॉन्ड्रिंग केस में मुख्तार अंसारी से पूछताछ कर रही है। इस दौरान आज उसे कोर्ट में पेश किया गया। जब उस से सवाल किया गया तो उसने कहा कि क्या बाेलूं बोलना मना है।
प्रयागराज, मनी लॉन्ड्रिंग केस में पिछले 14 दिनों से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में रहे माफिया मुख्तार अंसारी को आज जेल भेजा जा रहा है। बुधवार को उसकी कस्टडी रिमांड खत्म हो रही है।
बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे बांदा जेल भेजा जा रहा है। ईडी की छानबीन लगभग पूरी हो चुकी है और अब उसके खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। रिमांड कोर्ट के एसीजेएम मुकेश यादव की कोर्ट में पेशी के दौरान माफिया मुख्तार अंसारी में कहा कि क्या बोलें, बोलना मना है।
मुख्तार अंसारी के अधिवक्ताओं ने कोर्ट में अर्जी देते हुए कहा कि मुख्तार की जान को खतरा है। उसके कई राजनीतिक दुश्मन हैं। बांदा जेल जाने तक भारी सुरक्षा के बीच में ले जाने का आदेश कोर्ट पारित करे। इसी मामले पर बचाव और अभियोजन पक्ष की बहस जारी है।