बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एम्स का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली में एम्स बने इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है। बरेली को जल्द से जल्द एम्स दिलाने के प्रयास हो रहे हैा।
बरेली, आवाज़ ~ ए ~ लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर के गोला गोकर्णनाथ में चुनावी जनसभा के बाद बरेली पहुंचे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के लांज में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। 38 मिनट के भीतर मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों से शहर की विकास की नब्ज टटोली। सीएम 2:30 बजे बरेली पहुंचे और 3:08 पर यहां से रवाना हो गए। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने सड़कों में गड्ढों के मुद्दे को उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि नवंबर के अंत तक सड़कों के गड्ढे हर हाल में भर जाएं। सीएम ने कहा कि कई चीनी मिलों पर पिछले सत्र का गन्ना भुगतान बकाया है। अधिकारी सुनिश्चित करें कि 30 नवंबर तक प्रत्येक किसान को बकाया मिल जाए। बैठक में जनप्रतिनिधियों ने एम्स का मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा बरेली में एम्स बने, इसके लिए सरकार प्रयासरत है। बाकायदा प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। उस पर काम हो रहा है।
एमएलसी महाराज सिंह ने रबर फैक्ट्री का मुद्दा मुख्यमंत्री के सामने रखा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मामले में कोर्ट में पैरवी सरकार की ओर से की जा रही है। जल्द से जल्द इस मसले का हल निकालने के लिए पूरा काम किया जा रहा है।