मुलायम स‍िंह की तस्‍वीर के आगे हाथ जोड़ खड़े अख‍िलेश, बोले- आज का मतदान नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि

मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली व‍िधानसभा सीट पर मतदान जारी है। इस दौरान सपा प्रमुख अख‍िलेश यादव ने प‍िता मुलायम स‍िंंह यादव को याद करते हुए अपने ट्विटर हैंडल से मार्म‍िक ट्वीट क‍िया।

 

इटावा,  सपा संस्‍थापक और यूपी के पूर्व मुख्‍यमंत्री व देश के रक्षा मंत्री रहे मुलायम स‍िंंह यादव के न‍िधन के बाद खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट पर मतदान जारी है। मतदान के दौरान अख‍िलेश यादव ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा क‍ि आज का मतदान नेता जी को सच्ची श्रद्धांजलि है।

jagran

अख‍िलेश यादव बोले- आंखें मूंद कर बैठा है चुनाव आयोग

सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग आंखें मूंद कर बैठा है सपा कार्यकर्ताओं की शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सैफई में मतदान करने के बाद वह पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैनपुरी रामपुर में प्रशासन मनमानी कर रहा है सपा कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्र से भगाया जा रहा है।

यह चुनाव नेताजी मुलायम सिंह यादव को समर्पितसमाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। चुनाव आयोग को सारे मामलों की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि यह चुनाव नेताजी मुलायम सिंह यादव को समर्पित है मैनपुरी की जनता ने डिंपल यादव को भारी मतों से जिताने का मन बना लिया है । पिछले 3 दिन से सपा कार्यकर्ताओं को पकड़ रही है। अख‍िलेश ने कहा क‍ि हम सबका एक-एक मत समाजवादी सिद्धांतों एवं मूल्यों की निरंतरता को सुनिश्चित करेगा।

नामांकन के दिन हमारी गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया था- सपा प्रमुखआज का मतदान नेताजी का सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने कहा जिस दिन से चुनाव शुरू हुआ है तब से प्रशासन न जाने किस के आदेश पर कार्य कर रहा है मुझे याद है जिस समय हम नामांकन के लिए जा रहे थे, जानबूझकर उस दिन सबसे तगड़े लंबे पुलिस आफिसर को हमारे सामने लगाया। जैसी फिल्मों में नहीं कोई गाड़ी रोकी जाती है उस तरह से नामांकन के दिन हमारी गाड़ी रोकने का प्रयास किया गया। क्या ब्रीफिंग की गई है पुलिस को उसका अंदाजा अंदर ही पता लग गया था।

भाजपा उपचुनाव में मतदान को कर रही प्रभाव‍ित- सपाबता दें क‍ि सपा लगातार भाजपा पर उपचुनाव में मतदान को प्रभाव‍ित करने का आरोप लगा रही है। सपा ने आरोप लगाते हुए कहा क‍ि भाजपा पुलिस और प्रशासन के माध्यम से चुनाव लड़ रही है ,चुनाव आयोग आंखें मूंदे बैठा है। दिन रात सपा कार्यकर्ताओं को बुलाकर डराया धमकाया जाता है और रात में पुलिस हूटर बजाकर डंडा फटकारकर मतदाताओं को डराने का काम कर रही है। क्या देश को यही दिन देखने के लिए आजादी मिली थी ? शर्मनाक!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *