कृष्णा डायग्नोस्टिक्स और विंडलास बायोटेक लि. के IPO को बोली के दूसरे दिन गुरुवार को अच्छा रिस्पांस मिला। कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के IPO को जहां 5.35 गुना बोलियां मिलीं। वहीं विंडलास बायोटेक लि. के आईपीओ को 6.99 गुना अभिदान मिला।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। कृष्णा डायग्नोस्टिक्स और विंडलास बायोटेक लि. के IPO को बोली के दूसरे दिन गुरुवार को अच्छा रिस्पांस मिला । कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के IPO को जहां 5.35 गुना बोलियां मिलीं। वहीं दवा बनाने के क्षेत्र से जुड़ी कंपनी विंडलास बायोटेक लि. के आईपीओ को 6.99 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर जारी आंकड़ों के अनुसार 1,213.33 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के तहत कृष्णा डायग्नोस्टिक्स को कुल 3,80,33,730 शेयरों के लिए बोलियां मिली हैं। जबकि 71,12,099 शेयरों की पेशकश की गई थी।
कृष्णा डायग्नोस्टिक्स के आईपीओ को गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 4.71 गुना, और खुदरा निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 13.40 गुना अभिदान मिला तथा पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) के लिए 50% बोलियां मिलीं। कंपनी का IPO बुधवार को खुला था और इसके लिए आवेदन शुक्रवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।
दूसरी तरफ Windlas Biotech के IPO को गुरुवार को दूसरे दिन 6.99 गुना अभिदान मिला। एनएसई पर जारी आंकड़ों के मुताबिक 401.53 करोड़ रुपये के IPO के तहत कंपनी को कुल 4,29,22,080 शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि 61,36,252 शेयरों की पेशकश की गई थी।
कंपनी को गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.11 गुना, पात्र संस्थागत खरीदारों (QIB) और खुदरा निवेशकों (RII) की श्रेणी में 13.40 गुना अभिदान मिला। कंपनी के आईपीओ को खुलने के पहले दिन कुछ घंटों के भीतर पूरा अभिदान मिल गया था। आईपीओ के तहत 165 करोड़ रुपये तक के नए शेयर और 51,42,067 इक्विटी शेयरों की बाजार में बिक्री पेशकश शामिल है।
इस निर्गम के लिए कीमत दायरा 448-460 रुपये प्रति शेयर है। इससे पहले विंडलास बायोटेक ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 120 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए थे। आईपीओ के लिये आवेदन शुक्रवार शाम पांच बजे तक दिये जा सकते हैं।