मेरठ में खरखौद में एटीएम में डाला गई दस लाख रुपये की नकदी बस बच ही गई। चोरों ने शुक्रवार की रात को एटीएम को काट दिया था लेकिन नकदी नहीं निकाल पाए। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मेरठ, मेरठ के खरखौदा में बीती रात फफूंडा गांव में सड़क किनारे बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने कटर मशीन से सटर और एटीएम को काटकर नकदी चोरी करने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे। पुलिस जांच में दस लाख की नकदी सुरक्षित मिली है। मेरठ हापुड़ रोड पर फफूडा गांव स्थित है। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को दी सूचना
शुक्रवार की रात को चोरों ने एटीएम पर धावा बोलकर शटर को कटर से काटकर एटीएम को भी कटर से काटा। सटर को कटा देख लोगों ने शनिवार सुबह पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बैंक प्रबंधक नितिन को बुलाया। उसके बाद फॉरेंसिक टीम ने जांच की। बाद में प्रबंधक नितिन ने पैसे की जांच की एटीएम में 10 लाख की नकदी सुरक्षित मिली। घटना की सूचना के बाद अधिकारियों के आदेश पर क्राइम ब्रांच ने मौके पर पहुंचकर जांच की है। इंस्पेक्टर दिनेश उपाध्याय का कहना है कि जल्द चोरों का पता लगाकर कार्रवाई की जाएगी।